HP PWD Promotion News: लोक निर्माण विभाग में 17 एसडीओ पदोन्नत, दलीप सिंह तोमर भी बने एक्सईएन, पढ़ें पूरी सूची... ddnewsportal.com

HP PWD Promotion News: लोक निर्माण विभाग में 17 एसडीओ पदोन्नत, दलीप सिंह तोमर भी बने एक्सईएन, पढ़ें पूरी सूची... ddnewsportal.com

HP PWD Promotion News: लोक निर्माण विभाग में 17 एसडीओ पदोन्नत, दलीप सिंह तोमर भी बने एक्सईएन, पढ़ें पूरी सूची...

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में 17 सहायक अभियंता पदोन्नत होकर एक्सईएन बने हैं। साथ ही पदोन्नत होने के बाद इन्हें तैनाती भी दी गई है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। इसमे पाँवटा साहिब से दलीप सिंह तोमर का नाम भी शामिल है, जो पाँवटा लोनिवि मंडल का अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। उन्हें पाँवटा साहिब ही लगाया गया है।
जो एसडीओ पदोन्नत हुए हैं उनमें सुरेश कुमार चंदेल, रोशन लाल ठाकुर, मनोज कुमार, रजनीश बंसल, दलीप सिंह तोमर, शक्ति कुमार नेगी, पुनीत हांडा, अजय कुमार सूद, कुलदीप सिंह ठाकुर, नवीन सिंह कौंडल, कैलाश चंंद, सुशील, विनायक कश्यप, विजय कुमार, रवि कौंडल, धमेंद्र कुमार नाग तथा भवेश चतुर्वेदी शामिल हैं। इनको नियुक्ति भी दे दी गई है।


इसके तहत सुरेश कुमार चंदेल को करसोग, रोशन लाल ठाकुर को जंजैहली, मनोज कुमार को निरमंड, रजनीश बंसल को शिलाई, दलीप सिंह तोमर को पांवटा साहिब, शक्ति कुमार नेगी को रामपुर, पुनीत हांडा को सुंदरनगर तथा अजय कुमार सूद को बैजनाथ में एक्सियन के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा कुलदीप सिंह ठाकुर को ऊना, नवीन सिंह कौंडल को शिमला, कैलाश चंद को कोटला, सुशील रिहाल को भवारना, विनायक कश्यप को पद्दर, विजय कुमार को हमीरपुर जोन, रवि कौंडल को शिमला तथा धर्मेंद्र नाग को शिमला में ईएनसी कार्यालय में तैनाती दी गई है। एक अधिकारी को अभी तैनाती नहीं दी गई है।