सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान आए विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के समर्थन में- ddnewsportal.com
बिजली बोर्ड का नही होना चाहिए निजीकरण
सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान आए विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के समर्थन में।
जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल का विरोध किया है। मजदूर नेता ने विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बिजली बोर्ड के निजीकरण की खिलाफत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह यूनियन के साथ खड़े हैं और संघर्ष के लिए भी साथ रहेंगे। मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार हर विभाग को निजी कंपनियों के हाथों मे सौंप कर आम कर्मचारी और जनता का जीना दूभर कर रही है। टेलीकाम कंपनियों की तरह यदि विद्युत बोर्ड का
भी निजीकरण कर दिया गया तो आने वाले समय मे कर्मचारियों का शोषण तो होगा ही साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी कंपनी मनमाने रेट से बिजली देगी। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। गोर हो कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश में भी संसद मे लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल के विरोध मे बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियनों ने प्रदर्शन किया था। पांवटा साहिब मे भी यह विरोध प्रदर्शन हुआ। अब उक्त यूनियन की मांगों का मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी समर्थन किया है और उनका साथ देने को कहा है।