रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया पांवटा साहिब का दौरा- ddnewsportal.com

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया पांवटा साहिब का दौरा- ddnewsportal.com

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया पांवटा साहिब का दौरा

नये क्लब को दिया चार्टर, महिलाओं के लिए रोटरी पांवटा सखी का हुआ है गठन, प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने दी जानकारी।

रोटरी पांवटा साहिब का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा आधिकारिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दौरा किया गया और नए क्लब का चार्टर दिया गया। रोटरी 3080 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान एवं डिस्ट्रिक्ट 3080  की प्रथम महिला सविता मदान ने रोटरी पांवटा सखी अध्यक्ष डॉ. नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, क्लब सलाहकार डॉ परवेश सबलोक को चार्टर प्रदान किया। रोटरी पांवटा सखी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी दी और उसके बाद अजय मदान और उनकी पत्नी ने बोर्ड के सभी सदस्यों और अन्य सदस्यों को पिन किया। हर साल पहली जुलाई को क्लब के अधिकारी का परिवर्तन होता है। पूर्व अध्यक्ष अरविंदर मारवाह ने प्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा को सौंपा। नए अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा ने डॉ. प्रवेश सबलोक एवं असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया के सहयोग से 4 जुलाई को रोटरी पांवटा सखी नाम से नया रोटरी लेडीज क्लब बनाया है। इस चार्टर प्रस्तुति के बाद रोटरी पांवटा साहिब का आधिकारिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दौरा शुरू हुआ और क्लब अध्यक्ष

मनमीत सिंह मल्होत्रा और सचिव  इंदरदीप भाटिया ने पिछले 38 दिनों में किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी। जिसमें वन मंत्री राकेश पठानिया की उपस्थिति में ईको पार्क और मानपुर देवड़ा में मेगा वृक्षारोपण किया, जहां क्लब के सदस्यों ने वन विभाग की मदद से लगभग 5 किलोग्राम बाँस बीज और लगभग 500 पौधे लगाए हैं। क्लब के सहयोग से यमुना करुणा संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन बैंक में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की संख्या 4 और जोड़ी ऑक्सीजन बैंक में 11 संख्या में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हो गए है और जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त में प्रदान किया है। क्लब पेलेटिव देखभाल पर काम कर रहा है, इसके लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से भूमि देने का आग्रह किया और ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला मे एक डिस्पेन्सरी शुरू की है। क्लब ने कोविड/आपदा राहत कोष के लिए एसडीएम को एक लाख रूपये दिए और पांवटा साहिब परियोजना की सफाई के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम किया। क्लब ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में ईसीजी मशीन दी है। क्लब ने किशोरी प्रीति को उसके गांव खोड़ोवाला में व्हील चेयर दी है। क्लब ने मातरलियो पंचायत में स्लम क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ली है। क्लब ने नेशनल पब्लिक स्कूल में पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से वृक्षारोपण किया है। क्लब ने घोषणा की है कि वे जरूरतमंद व्यक्ति को मोटराइज्ड व्हील चेयर उपलब्ध कराएंगे। क्लब ने घोषणा की है कि वे एक जरूरतमंद लड़के को कृत्रिम पैर मुहैया कराएंगे, जो पैरा ओलंपिक मे खेलना चाहते है। क्लब ने घोषणा की है कि उन्होंने जिले को 151 स्कूल डेस्क प्रायोजन दिए हैं। जो पांवटा साहिब के सरकारी स्कूलो मे वितरित किये जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदन और उनकी पत्नी सविता मदन ने पांवटा साहिब के पहले पीएचएफ परिवार के लिए मनमीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य की सराहना की और उन्हें पिन प्रदान किया। इन सबके साथ रोटरी पांवटा के अध्यक्ष मनमीत सिंह ने स्पॉन्सरशिप देने वालों का आभार व्यक्त किया और आए हुए डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों को उपहार देकर समारोह समाप्त किया। इस कार्यक्रम में रोटरी

प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा, सचिव इंदरदीप सिंह भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, एनपीएस सहोता, शांति स्वरूप गुप्ता, अनिल सैनी, राकेश रहल, महेश खुराना, रिपु दमन, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण शर्मा, सुनीता शर्मा कविता गर्ग, राकेश गर्ग, गुरप्रीत कौर, मीनाक्षी रहल, सपना खुराना, अलका शर्मा, अंजू अरोड़ा, ममता सत्ती, पुष्पा राठी, योगिता गोयल, अनन्या भाटिया, अन्तरा सबलोक, रूप खुराना, डॉ सुनीता ढल, इंदरप्रीत कौर और शिवानी कथूरिया आदि मौजूद रहे।