Paonta Sahib: सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी रूबी व अमन, कोटड़ी व्यास स्कूल में सालाना समारोह नवरंग की धूम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी रूबी व अमन, कोटड़ी व्यास स्कूल में सालाना समारोह नवरंग की धूम
नाटी सिरमौर वालिए फेम अजय चौहान ने भी नचाए दर्शक, ये हस्तियाँ रही मौजूद...
पाँवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्र के शहीद कमल कांत स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास में सालाना समारोह नवरंग का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग व गेस्ट ऑफ ऑनर एन.पी.एस. सहोता निदेशक इंटरनेशनल सिलेंडर उद्योग पाँवटा साहिब, विशेष अतिथि एन.पी. नारंग निदेशक स्कॉलर होम व कैप्टन पी.सी. भंडारी प्रबंधक हिमालयन इंटरनेशनल उद्योग व राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश सहित खेल सेलिब्रिटी अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी अंजलि ठाकुर व पायल ठाकुर के साथ साथ सेलिब्रिटी गेस्ट नाटी स्टार अजय चौहान उपस्थित रहें। सबसे पहले सभी मेहमानों का फूल मलाओं व बुके द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद वंदेमातरम् व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया व सभी अतिथियों का स्वागत हुआ। स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट परस्तुत की। जिसमे शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधि के बारे में रिपोर्ट परस्तुत की गई। शैक्षणिक पुरस्कार में प्रथम स्थान पहली कक्षा से बाहरवीं तक, वरुण, दिव्यांश चौधरी, किंजल, सोनाक्षी, श्वेता, कृतिका, अंशिका, वैशाली, अंकिता, चौधरी, पियूष, रूबी देवी, रितिका ने पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं उपस्थिति पुरस्कार प्रथम श्रेणी पहली से बारवी कक्षा तक आदित्य, ईशानी, आयुष चौधरी, आरुषि, मन्नत, प्रिया, कृतिका, आर्यन, दिव्यांशी, अंकिता, योगेश व अच्छरो ने प्राप्त किया।सर्वश्रेष्ठ स्काउट, गाइड युवराज व निकिता व वर्ष के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक निधि व करण रहे। राज्य स्तरीय खेलो में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 खिलाड़ियों को मोमेंटोस व पदक, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमे योग ओलंपियाड में अंडर-14 में हर्ष, नितिन, शिवानंद, श्वेता, अंशिका, प्रितका, हैंडबॉल में हर्षिता, रितिका, दिव्यांशी, स्नेहा, कृतिका, दीपिका स्वेता, आर्यन, प्रदीप, अंकित, लक्ष्य, हर्ष, जूडो में प्रितिका। वहीं अंडर-19 में हैंडबॉल में महक, नंदिता, स्नेहा, अंकिता, रूबी, पीयूष, आदित्य व वेट लिफ्टिंग मे हर्षित व स्टेट हॉकी हॉस्टल सुंदर नगर मंडी में चयन हेतू नितिन को सम्मानित किया गया। वही राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हेतु हैंडबॉल में आर्यन जो अभी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले कर आया है, स्नेहा हैंडबॉल जो मध्य प्रदेश में हिमाचल परदेस की तरफ से 15 से 20 जनवरी से खेलेगी, योग में जयपुर में हर्ष, महक, मोहित जो कि अहमदाबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगा, को मोमेंटोस व मेडल व प्रमाणपत्र से सम्मनित किया।
स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर पुरस्कार अंडर-14 लड़का, लड़की आर्यन व अंशिका, U-19 वर्ग में स्नेहा व पियूष स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर रहे। सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता निधि सर्वश्रेष्ठ दल नेता शहीद कमलकान्त बनिता रही। डिसिप्लिन छात्र ऑफ द ईयर अवॉर्ड अनु रही। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र रूबी व अमन रहे। जिन्हे मोमेंटोस व मेडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमे सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, घुमर राजस्थान, नाटी, नवरंग, पिरामिड योग शो व लेज़िम डम्बल, हुप्स नृत्य व आर्मी एक्ट, गिद्धा आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।
नाटी स्टार अजय चौहान ने नचाए-
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर पंहुचे नाटी स्टार अजय चौहान ने नाटी दा चस्का व नाटी सिरमौर वालिए आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर खूब वाह-वाही लूटी तथा सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। अंत में पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह ने सभी अथितियों का धन्यवाद किया।