पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती 24 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा ddnewsportal.com

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती 24 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा ddnewsportal.com

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती 24 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा 

दो युवा रोट्रेक्ट बैंगलुरू से पंहुचे पांवटा साहिब, रोटेरियन ने किया स्वागत।

29 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 200 दिनों में 24 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कर रहे प्रयास।

मिशन संभव, पर्यावरण बचाओ का संदेश देती एक अनोखी साईकिल यात्रा शनिवार को पांवटा साहिब पंहुची जहां रोटरी क्लब पांवटा साहिब, रोटरी सखी सहित रोट्रेक्ट क्लब ने यात्रा मे शामिल दो युवा रोट्रेक्ट का स्वागत किया। रोटेरियन हिमांशु भाटिया और रोटरी सखी प्रेजिडेंट डाॅ नीना सबलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंगलुरू के शिशु मंदिर के रोट्रेक्ट क्लब के दो रोटारैक्टर कडुगोडी के मंजूनाथ के बेटे धनुष एम और यादगोंदनहल्ली के भुजंगाशयन के हेमंत वाईबी बेटे 29 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को

कवर करते हुए 200 दिनों में 24000 से अधिक किलोमीटर साइकिल चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह किसी एक देश में साइकिल से सबसे लंबी यात्रा होगी। युवा जो संदेश दे रहे हैं वह ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता के बारे में है। वे अपनी यात्रा पर स्थानीय लोगों और स्कूलों से मिलने की कोशिश करेंगे और उन्हें ग्लोबल वार्मिंग (रोटरी का नवीनतम क्षेत्र: पर्यावरण की रक्षा) के बारे में शिक्षित करेंगे और साक्षरता (बुनियादी साक्षरता, स्कूली शिक्षा और वयस्क साक्षरता) पर जागरूकता भी पैदा करेंगे।यह कार्यक्रम रोटरी बैंगलोर व्हाइटफील्ड सेंट्रल

(Dist.3190) द्वारा इंटरनेशनल फेलोशिप ऑफ साइक्लिंग रोटेरियन्स (Dist.3190), शिशु मंदिर एजुकेशन सेंटर, मैत्री एकोटेक प्राइवेट लिमिटेड और डॉ दुर्गा प्रसाद रेड्डी (कार्डियोथोरेसिक सर्जन, बैंगलोर) के सहयोग से प्रायोजित है। इस सवारी को 11 जुलाई, 2021 को विधानसभा सौधा से जिला राज्यपाल 3190 आरटीएन फजल महमूद द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। आज रोटरी पांवटा साहिब और रोटरी पांवटा सखी द्वारा बैंगलोर से साईकिल पर चल रहे दोनो युवाओं का स्वागत पांवटा साहिब में किया। इस दौरान क्लब के सदस्य और रोट्रेक्ट के बच्चे भी मौजूद रहे। दोनो युवाओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया। रोटरी सखी प्रधान डॉक्टर नीना

सबलोक और राकेश रहल ने दोनो बच्चों की सराहना की।
प्रेसिडेंट डॉक्टर नीना सबलोक, वाइस प्रेसिडेंट राकेश रहल, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, अरुण शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, इन्दरजीत सिंह भाटिया, सोनिया भाटिया, डाॅ हरलीन कौर, अनांया भाटिया, मीनाक्षी रहल, योगिता गोयल, पायल धीमान आदि इस मौके पर मौजूद रहे।