पाँवटा साहिब में असी तेनू प्यार नई करदे... ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब में असी तेनू प्यार नई करदे... ddnewsportal.com
पाँवटा साहिब: होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर प्रस्तुति देते पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर।

पाँवटा साहिब में असी तेनू प्यार नई करदे...

होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने मचाया धमाल, दर्शक हुए बेकाबू

पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। गुरनाम भुल्लर की प्रस्तुति के दौरान दर्शक बेकाबू हो गये जिस कारण पुलिस को जनता को काबू करने

में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब साढ़े आठ बजे गुरनाम भुल्लर ने जैसे ही मंच संभाला तो जनता ने उनका शोर मचाकर स्वागत किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम का आगाज अपने फेमस गीत डायमंड दी झांझर पा दायेंगे से की तो लोग झूम उठे। उसके बाद मैं तेनू प्यार नी करदा वे मोहब्बत करदा, कुडियां पटोले, पसंद बनगी, पैंट स्ट्रेट, ड्राइवरी आदि गीत गाकर दर्शकों को खूब आनंदित किया। इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति देकर जनता को आनन्दित किया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किरनेश जंग ने शिरकत कर द्वीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने दो वर्ष में नगर परिषद में हुए विकास कार्य गिनाये और नगर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने में जनता से सहयोग की अपील की। मुख्य अतिथि किरनेश जंग ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल को आगे बढ़ाने का प्रण लिया है। प्रदेश वित्तीय संकट से जूझ रहा है, उसके बावजूद विकास करना है। कांग्रेस ने चुनाव में गारंटिया दी थी जिसमे से ओपीएस को पहली बैठक में ही कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है। महिलाओं को 1500 रूपये का वायदा भी सरकार जल्द पूरा करेगी। 

इस मौके पर एडिश्नल एसपी सोमदत, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, थाना प्रभारी अशोक चौहान, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, पार्षद सहित अध्यक्ष कांग्रेस मंडल पाँवटा साहिब अश्विनी शर्मा, अनिन्द्र सिंह नाॅटी, सरदार अवतार सिंह तारी, सरदार तपेन्द्र सैनी, चंद्रमोहन ठाकुर, रघुवीर कपूर, रतन चौहान, विशाल वालिया, धनवीर कपूर आदि अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।