शिलाई में कांग्रेस का खात्मा क्यों....... 14 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिलाई में कांग्रेस का खात्मा क्यों.......  14 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिलाई: पोटा मानल पंचायत में खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का स्वागत करते ग्रामीण।

शिलाई में कांग्रेस का खात्मा क्यों.......

14 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

बाबा साहेब को मुख्यमंत्री का नमन
वीर सपूतों की कुर्बानियां याद: सीएम 
कांग्रेस में बर्चस्व की होड़: जयराम 
चंबा को 152 करोड़ की सौगात 
डबल इंजन की सरकार का डबल विकास: कपूर 
एक दिव्यांग हवलदार ऐसा भी
कर्मचारी नेताओं में जुबानी जंग
डॉ0 अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाएं: सुखराम 
सिरमौर- शिरगुल देवता बैसाखी मेला शुरू 
पांवटा कांग्रेस में ये क्या हो रहा
नाहन को बहुमंजिला पार्किंग 
दर्जनों आशियानें आग की भेंट 

सिरमौर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- डॉ0 अम्बेडकर के आदर्शों को अपना कर राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदान: सुखराम 

डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर पांवटा साहिब के रामनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम ऊर्जा मंत्री ने डॉ0 अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती समाज के उत्थान के लिए उनके अतुल्य योगदान को याद करने के उद्देश्य से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंबेडकर ने भारत में निम्न स्तर के समूह के लोगों की स्थिति में सुधार लाने के लिए काम किया और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने भारत के संविधान के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के लिए जीवन-भर कार्य किया। हमें उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंबेडकर द्वारा निर्मित

भारत का सवंधिान 26 जनवरी, 1950 को पूरे देश में लागू किया गया। इस दिन हर एक भारतवासी उस दिन को याद करता है, जब हमारा देश संवैधानिक रूप से एक स्वतंत्र गणराज्य बना और देश को अपना संविधान मिला तथा देश में कानून राज स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि इस दिन हमने ग़ुलामी के सभी प्रतिकों व चिन्हों को पीछे छोड़ नव भारत का निर्माण किया और देश की अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय स्रोतों तथा सुरक्षा को बढ़ाने में लगे, जिसका परिणाम है कि आज भारत देश दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि आज अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलायी गई है जिसके परिणामस्वरूप समाज से विषमताएं समाप्त हो रही हैं। उन्होंने रामनगर में जनसमस्याएं सुनीं तथा उनका निपटारा भी किया। इस दौरान प्राप्त माँगो पर उन्होंने रामनगर में एक सिंचाई ट्यूबवेल तथा सालवाला में एक पेयजल ट्यूबवेल की तथा रामनगर के लिए पीने के पानी की लाइन जल्द बिछवाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने

महिला मंडल बरोटीवाला बोबरी, रामनगर व टापी के लिए 3-3 लाख देने की घोषणा भी की। उन्होंने रामनगर महिला मंडल के लिए 21 हज़ार तथा अंबोया महिला मंडल के लिए 1 लाख 50 हज़ार व सांझा प्रांगण परशुराम वार्ड नंबर पाँच के लिए 1 लाख 50 हज़ार देने की घोषणा की।उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनहितैषी व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा सभी लोगों से उनका लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, अध्यक्ष एस. सी. मोर्चा राजेश कुमार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा राहुल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2- राजगढ़- उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैसाखी मेले का शुभारंभ।

सिरमौर जिले के राजगढ़ का पारंपरिक एवं प्रसिद्व जिला स्तरीय बैशाखी मेले का शुभारंभ आज उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शिरगुल देवता की पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना के बाद उन्होंने शिरगुल महाराज की पालकी के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया। शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा राजगढ़ शहर में पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के

छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हए कहा कि बैशाखी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है, जिसे हर वर्ष बेशाख की संक्राति को इस क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर मनाया जाता है। मेले व त्यौहार हमारी समृद्व सांस्कृतिक विरासत के धरोहर है। मेलों के माध्यम से ही हम अपनी हम अपनी अमूल्य धरोहर का संरक्षण करते हैं। इससे पहले एसडीएम राजगढ़ एवं अध्यक्ष मेला समिति यादविन्द्र पाॅल ने स्थानीय विधायिका रीना कश्यप व मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने तीन दिन तक चलने वाले शिरगुल देवता बैशाखी मेले में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से लोक

सांस्कृतिक कला मंच राजगढ़ के कलाकारों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व नशा निवारण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों एवं  सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। पुलीस उप-अधीक्षक भीष्म ठाकुर, तहसीलदार एवं मेला कमेटी उपाध्यक्ष कपिल तोमर, जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्षा सरोज शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

3- पांवटा साहिब के पुरूवाला में डॉ बीआर अंबेडकर जयंती समारोह।

जिला सिरमौर पांवटा साहिब के पुरुवाला स्थित गुरु रविदास मंदिर काशीपुर में डॉ बीआर अंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता वीपिन कुमार द्वारा की की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रवि कुमार दलित प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन रहे। प्रातः शोभा यात्रा सुबह 10 बजे डा भीमराव अम्बेडकर भवन पुरुवाला से सर्व गुरु रविदास मन्दिर काशीपुर पुरुवाला तक  निकली गई। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के जन्म दिवस पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की उपलब्धियों एवम् उपदेशों के बारे

में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर कि मात्र ऐसे व्यक्ति रहें है जिन्होंने दलितों के हित में लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सबको समानता का अधिकार दिलवाने की मांग की थी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कई समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। जिसमें अनिंदर सिंह नॉटी, सुनील चौधरी, सचिन ओबराॅय, समाजसेवी हेमंत शर्मा, रोशन लाल शास्त्री आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विपिन कुमार जिला अध्यक्ष भीम भारत एकता मिशन सिरमौर उपाध्यक्ष सुशील कुमार, चिंतकुमार, कमल सिंह, अमित वालमकि, सन्नी सिंह, रोहित रोश, मोहन कुमार, अश्वनी कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव श्याम चंद आदि मौजूद रहे।

4- अम्बेडकर जयंती पर नाहन शहर को मिला 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा।

नाहन के विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडर जयंती के अवसर पर नाहन बस अडडा परिसर, नाहन में 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला पार्किंग का उदघाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा का भी बस अडडा परिसर में अनावरण किया। आज के अम्बेडर जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने नाहन नगर को दो प्रमुख सौगातें दी है। इस अवसर पर बस अडडा परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि बाबा साहेब अम्बडेकर जी द्वारा राष्ट्र को दिए गए अमूल्य योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं। डा. अम्बेडकर ने समाज और राष्ट्र को जो दिशा और मार्गदशन दिया, आज उसी पर चल कर हम दलितों, शोषितांे और वंचितों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में हम अनुसूचित जाति की बस्तियों में प्रमुखता के आधार पर पेयजल, सड़क, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षण

सुविधाओं के अलावा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में देश और प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण और आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाओं और नीतियों पर गंभीरता एवं सघनता से सफलतापूर्वक कार्य चल रहा है। डा. बिन्दल ने कहा कि पांच करोड़ रुपये की लागत से नाहन बस अडडे पर निर्मित बहुमंजिला पार्किंग में 250 से अधिक वाहनों को पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध होगा। यह पार्किंग नाहन के लिए ऐतिहासिक है और पूरे सिरमौर जिला में इतनी बड़ी पार्किग का निर्माण अभी तक हो  नहीं पाया है। 

5- मेडिकल कालेज अस्पताल नाहन में पहली बार हुई अपेंडिक्स की लैप्रोस्कोपी सर्जरी।

जिला सिरमौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डाॅ वाई एस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा पिछले कुछ समय से एक के बाद एक सफल सर्जरी को अंजाम दिया जा रहा है। अब मैडिकल कालेज नाहन में पहली बार अपेंडिक्स की लैप्रोस्कोपी सर्जरी हुई है। जिसके बाद न केवल भविष्य में रोगियों में आशा की किरण जगी है साथ ही निजी अस्पतालों में लैपरोस्कोपी सर्जरी के लिए खर्च होने वाली मोटी रकम से भी निजात मिलेगी। जानकारी के मुताबिक नाहन के छोटा चौंक निवासी 38 वर्षीय सचिन अपेंडिक्स की दर्द से परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने मैडिकल कालेज नाहन में सर्जरी विभाग में चिकित्सकों से परामर्श लिया। मैडिकल कालेज नाहन में लैप्रोस्कोपी की सुविधा उपलब्ध होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शैलेंद्र कौशिक ने लैप्रोस्कोपी सर्जरी का निर्णय लिया। उन्होंने रोगी के सभी टैस्ट सही होने के बाद टीम में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर डा. पुनीत जैन, प्रोफेसर डा. अशोक, सीनियर रेजीडेंट डा. बाबू राम, एनेस्थीसिया

विशेषज्ञ डा. अनुपम शर्मा, डा. नीरज शर्मा सहित ओ.टी. तकनीशियन स्वर्ण व संदीप, स्टाफ नर्स शाहिदा व नर्स वनिता के साथ मिलकर लैप्रोस्कोपी सर्जरी को अंजाम दिया। जिसके बाद रोगी की हालत में सुधार है और उन्हें असहनीय दर्द से राहत मिली है। चिकित्सकों के अनुसार मैडिकल कालेज में अपेंडिक्स की यह पहली लैप्रोस्कोपी सर्जरी है। यह सर्जरी सफल हो जाने के बाद अब भविष्य में भी रोगियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगी और उन्हें निजी अस्पतालों में चक्कर काटने व मोटी रकम खर्च करने से निजात मिलेगी। उधर, रोगी सचिन ने सफल सर्जरी के लिए डा. शैलेंद्र कौशिक व उनकी टीम का धन्यावाद किया है। उन्होंने बताया कि वह ऑपरेशन के बाद अब बेहतर अनुभव कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी डा. शैलेंद्र कौशिक व उनकी टीम ने मैडीकल कालेज नाहन में कई गंभीर रोगियों की सफल सर्जरी को अंजाम दिया है।

6- पांवटा साहिब कांग्रेस से पलायन का दौर जारी, फिर 12 परिवार भाजपा में।

पांवटा साहिब में कांग्रेस की लुटिया डूबती जा रही है लेकिन पार्टी हाइकमान ये जानने का प्रयास भी नही कर रहा कि आखिरकार कांग्रेस के परिवार पार्टी से पलायन क्यों कर रहे हैं। सवाल उठने लगे हैं कि क्या कार्यकर्ता स्थानीय नेतृत्व की कार्य प्रणाली से खुश नहो जो आए दिन लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब फिर एक दर्जन परिवारों ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर भरोसा जताते हुए भाजपा ज्वायन कर ली है। पिछले एक माह से 40 से अधिक परिवार के सैंकड़ों लोग पार्टी छोड़ चुके हैं और हाइकमान चुप्पी साधे बैठा है। जानकारों की मानें तो बड़ा कारण ये है कि लोग स्थानीय नेताओं की अनदेखी और अकड़पन से परेशान है। क्योंकि कुछैक नेता तो कार्यकर्ताओं के फोन तक उठाने की जेहमत नही उठाते। और अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नही कर पा रहे। इसलिए जब तक कमान ऐसे

नेताओं के पास रहेगी पार्टी गर्त की और जाएगी। गुरूवार को पाँवटा साहिब विधानसभा के ग्राम बरोटीवाला (बोबरी) में 12 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से व क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यो से प्रभावित होकर ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी की उपस्तिथि में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। जिसमे बलबीर सिंह, लायक राम, जालम सिंह, मंजीत, सुंदर सिंह, किशन सिंह, साधु राम, सुंदर सिंह, राहुल, सिंघा सिंह, बलबीर, लाल सिंह आदि शामिल है। ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा उनका भाजपा परिवार में स्वागत अभिनन्दन किया गया व उनके द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 3 लाख व गुग्गा माड़ी सांझा प्रांगण हेतु 75 हज़ार की घोषणा की गई। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि लोग कांग्रेस से तंग हो चुके है यही कारण है कि भाजपा मे शामिल हो रहे है। जनता जानती है कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है इसलिए दौबारा से प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी। 

7- इस विधानसभा चुनाव में शिलाई से भी खत्म होगी कांग्रेस: बलदेव

शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल का लोकार्पण किया व डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। बलदेव तोमर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मानल पंचायत को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का तोहफा दिया हैं। इस अवसर पर 3 छात्राओं ने 11वीं कक्षा में दाखिला लिया हैं। इस अवसर स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि आज संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हैं। अंबेडकर को आधुनिक भारत निर्माण में  महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें भारतीय सविंधान का पिता भी कहा जाता हैं। उनकी जयन्ती पर आप सभी को बधाई देता हूं। और साथ साथ मे आपको स्थानीय स्कूल पोटा मानल का दर्जा बढ़ने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। आज के बाद स्थानीय क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। इस पंचायत में 80 प्रतिशत संख्या अनुसूचित जाति की हैं जिसके कारण काफी

बच्चे पढ़ नही पाते थे या यहां के छात्रों को काफी दूर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब आपके बच्चों को घर द्वार ही शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा इस क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार ने कई कार्य किए हैं जो किसी से छिपे नही हैं। आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यह डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया हैं। जिसका परिणाम अभी हाल ही में हुए 5 राज्यों के चुनाव मिला हैं। कांग्रेस पार्टी इस देश से धीरे धीरे समाप्त हो रही हैं और 2022 के चुनाव में शिलाई से भी समाप्त कर देंगे। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष इंद्र ठाकुर, मण्डल सचिव देवेंद्र तोमर, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्यामा चौहान, जिला आईटी संयोजक विकेश तोमर, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा, शुनकुटा सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह शर्मा , कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुंशी राम वर्मा,  राजेन्द्र तोमर, जगत सिंह नेगी, प्रधान शीला नेगी, कपिल शर्मा, अधिवक्ता राजेश चौहान, वीरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान लायकराम, विनोद कुमार, पूर्व प्रधान सोहन तोमर, मुंशी राम शर्मा, भजन सिंह, कल्याण सिंह तोमर, दिलीप नेगी सेवानिवृत्त शिक्षक, उर्मिला कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

8- त्रिलोकपुर मेले के तेरहवें दिन 22000 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आज लगभग 22000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त

किया। त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले के तेरहवें दिन माता के दरबार में लगभग 23 लाख 41 हजार 360 रूपये नगद राशि, 9 ग्राम 500 मिली ग्राम सोना और 2674 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।


(हिमाचल)

1- बाबा साहेब का भारत को लोकतांत्रिक देश बनाने में अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज भारत को यदि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है तो उसमें संविधान शिल्पकार कहे जाने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि प्रेरणा का एक स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे महापुरूष है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज पालमपुर में बाबा साहेब अम्बेडकर तथा कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत मिनी सचिवालय पालमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2.04 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना डाढ के सुधार तथा 2.27 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना घरूहल कुहल के निर्माण का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़सर, दियाला व जिया खास के निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चच्चियां, गढ़ व बलेहड़ के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.75 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना घुग्गर, आईमा के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बंदला, लोहना के सुधार कार्य, जल जीवन

मिशन के अन्तर्गत 2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना हंगलो, दराटी व लाहला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना कुसमल, बगोड़ा व बल्ला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना सिद्धपुर सरकारी व बिंद्रावन के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा, आसनपट व ब्रहमथेड़ू के सुधार कार्य, 9.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना बरूहल कुहल की एकमुश्त मुरम्मत कार्य तथा 1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चंदपुर, लंघा, कुलानी के सम्वर्द्धन व सुधार कार्य का शिलान्यास किया।

2- वीर सपूतों की कुर्बानियां याद रखने वाला देश और समाज ही बढ़ता है आगे: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि शहीदों और देश के नायकों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने सदैव तत्परता से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बतरा ने देश के लिए सर्वस्व कुर्बान किया है ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानियां याद रखने वाला देश और समाज ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सेवा चयन बोर्ड के इलाहाबाद केन्द्र, जहां पर एन.डी.ए. की परीक्षाएं आयोजित होती हैं, उस ब्लॉक का नाम देवभूमि के वीर सपूत विक्रम बतरा के नाम पर रखा गया है, जो मातृभूमि के उस सच्चे सपूत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सेना में भर्ती होने का सपना संजोने वाले हर युवा के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि जबलपुर छावनी में एक आवासीय क्षेत्र को भी कैप्टन विक्रम बतरा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद सौरव कालिया पार्क के पुनर्निर्माण के लिए सरकार

कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर में नया विकास खंड खोलने तथा चच्चियां में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने पालमपुर के टांडा में स्वास्थ्य उप केन्द्र, बनूरी में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला कंडी में कॉमर्स तथा विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने, ख्याह पट्ट में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल करने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने कहा कि डा अंबेडकर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर स्वीकृत किया, जिसमें सामाजिक आर्थिक अध्ययन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। 

3- चम्बा विधानसभा क्षेत्र को मिली 196 करोड़ रुपये की विकासात्मक सौगातें।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंबा जिला के चंबा विधानसभा क्षेत्र के चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 196 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के उपरांत साहो में उप तहसील और जल शक्ति मंडल खोलने, ग्वार्ड, धनोटी, तडोली और भुज्जा में प्राथमिक विद्यालयों का स्तरोन्यन, सार, परेल और छतरडी के प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने, कडेड़, रान और ओड़ा के उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने, धबड़ें  में पशु चिकित्सा औषधालय खोलने, पलहुई, कैला और ककियां में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगला और जडेरा में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड से चौगान तक 25 करोड़ रुपये की लागत से रोप-वे निर्मित किया जाएगा और इसे स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चंबा को उड़ान योजना के अन्तर्गत शामिल करने का प्रयास किया जाएगा ताकि चंबा से

शिमला और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू की जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 123 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास करने के साथ 73 करोड़ रुपये की 22 विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित कर इतिहास रच दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चंबा जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चुना गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास की गति को तेज करने के लिए केंद्र से सीधे विशेष धनराशि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी चंबा जिले के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में भारी बर्फबारी के बावजूद राज्य सरकार ने जिले को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 800 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण संभव हो पाया है।

4- कांग्रेस के नेता लगे हुए हैं पार्टी में अपना वर्चस्व साबित करने में: सीएम 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में पर्यटन के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपये की परियोजना प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति, उद्यान, ऊर्जा इत्यादि के तहत राज्य के लिए कई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज देने में भी हिमाचल देश का पहला राज्य बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर देश के 137 करोड़ लोगों को निःशुल्क टीका उपलब्ध करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में अपने कार्यकाल के लगभग चार वर्ष तथा चार माह पूरे कर लिए हैं, लेकिन सरकार के विरूद्ध भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के चहुंमुखी और संतुलित विकास के एकमात्र उद्देश्य के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के सहयोग और समर्थन से हिमाचल में मिशन रिपीट सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के साथ-साथ

राज्य में भी अपना आधार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के नेता पार्टी में अपना वर्चस्व साबित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसकी देश के 18 राज्यों में सरकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पात्र वर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने में 400 करोड़ रुपये व्यय किए जाते थे, जबकि आज प्रदेश सरकार द्वारा 1300 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए जा रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 73 करोड़ रुपये की 22 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किये। जबकि 123 करोड़ रुपये की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने सनवर गांव के 105 वर्षीय श्री दास के साथ बातचीत की। श्री दास वरिष्ठ नागरिकों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए विशेष रूप से अपने गांव से चम्बा आए थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत एक मॉं को पौधा भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पदमश्री ललिता वकील, ब्लैक बेल्ट कराटे विजेता नीलम कुमारी, कबड्डी खिलाड़ी चम्बा ठाकुर और डॉ. निधिकिया को शॉल और हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

5- डबल इंजन सरकार द्वारा देश व राज्य में संतुलित विकास हुआ सुनिश्चित: कपूर

सांसद किशन कपूर ने कहा कि केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकार द्वारा देश व राज्य में संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकारों द्वारा ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, स्थानीय विधायक पवन नैय्यर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा जिला चम्बा का विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने चम्बा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान चम्बा में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया गया है इस तरह राज्य सरकार का वर्तमान कार्यकाल चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से क्षेत्र में 94 सार्वजनिक कार्य योजनाएं प्रगति पर हैं।

6- एशियन पैरालंपिक में देश के लिए दौड़ेंगे मंडी के अजय कुमार।

एशियन पैरालंपिक में मंडी के अजय कुमार कृत्रिम टांग के साथ देश के लिए दौड़ेंगे। भारतीय सेना की यूनिट 12 डोगरा के हवलदार अजय का चयन अक्तूबर 2022 में चीन में होने जा रही एशियन पैरा ओलंपिक के लिए हुआ है। 400 और 200 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अजय मंडी जिले के नगवाईं के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने 20वीं राष्ट्रीय

पैरा एथलीट चैंपियनशिप में 400 मीटर में स्वर्ण और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर में हुई थी। इसके बाद उनका चयन एशियन पैरालंपिक के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि वह 12 डोगरा यूनिट के जवान हैं। मई 2017 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान लैंडमाइन की चपेट में आकर वह घायल हो गए थे। इसके बाद उनका एक पैर काटना पड़ा। आर्मी अस्पताल पुणे में कृत्रिम टांग लगी। यहां से ही दौड़ का अभ्यास शुरू किया। अब वह एशियन पैरालंपिक में भाग लेंगे।

7- चुनाव लड़कर देख लें वीरेन्द्र चौहान, हैसियत का पता चल जाएगा: कैलाश

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने संघ के अध्यक्ष पद से निलंबित वीरेंद्र चौहान को कहा है कि वह चुनाव लड़कर देख लें, हैसियत का पता चल जाएगा। शिमला मे आयोजित पत्रकार वार्ता में  संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने वीरेंद्र चौहान को चुनौती दी है कि यदि वे एक बड़े अध्यापक नेता हैं तो तत्काल हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के विलय के लिए अपनी सहमति प्रकट करें। इसमें सभी धडे़ एक ऐसे कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे जो निर्विवाद हो और जिसकी देखरेख में एक स्वतंत्र चुनाव समिति का गठन हों। वीरेंद्र चौहान भी चुनाव लडे़ं। उन

चुनावाें के नतीजे बता देंगे कि वीरेंद्र चौहान कितने बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि वीरेन्द्र चौहान की ओर से मीडिया में दिए गए बयानों को उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है। ठाकुर ने कहा कि बयानबाजी में जिस प्रकार की भाषा शैली का वीरेंद्र चौहान प्रयोग कर रहे हैं। वह एक अध्यापक और पढे़-लिखे व्यक्ति के स्तर से नीचे की है। उन्होंने कहा कि नेता वह होता है जो मुद्दे उठाने के साथ उनके समाधान का रास्ता भी निकाले। पूर्व अध्यक्ष ने अपने गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी के कारण कई बार बनते काम भी बिगाडे़ हैं। यदि वीरेंद्र चौहान एनपीएस के 3 मार्च, 2022 के धरने में शामिल न होते तथा धरने से पहली शाम अपना एक वीडियो वायरल न करते तो शायद मुख्यमंत्री उन लोगों से मिलने भी बाहर आते। 

8- मुख्यमंत्री ने रावी नदी के तट पर रावी आरती में लिया भाग।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरूवार को जिला चम्बा के रावी नदी के तट पर रावी आरती में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रावी नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। रावी नदी के तट पर सैंकड़ों दीप जलाए गए। स्थानीय विधायक पवन नैय्यर, मुख्य सचेतक विक्रम सिंह

जरयाल, भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं एपीएमसी अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम के अध्यक्ष जय सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष विनोद कुमार, उपायुक्त चम्बा डी.सी. राणा भी इस अवसर पर अन्य गणमान्यों सहित मौजूद रहे।

9- ऊना- सत्संग भवन के साथ लगते क्षेत्र में प्रवासी मजूदरों की दर्जनों झुग्गियां जलकर राख।

हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में सत्संग भवन के साथ लगते क्षेत्र में प्रवासी मजूदरों की दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पहले एक झुग्गी में आग भड़की और देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियां जल गईं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया। पूरे शहर में धुएं का गुबार उठता देख

लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।
रोते बिलखते प्रवासी मजदूर बच्चों को ढूंढने लगे। बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर काम पर गए हुए थे। बच्चे झुग्गियों के आसपास खेल रहे थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एएसपी प्रवीण धीमान टीम के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी। 

10- मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि की अर्पित।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक, शिमला में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए योगदान दिया। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के लिए जीवन-भर कार्य किया। हमें उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, उप-महापौर शैलेंद्र चौहान, नगर निगम के पार्षद, पूर्व महापौर व पार्षद, पूर्व विधायक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका इस अवसर पर उपस्थित थीं।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-