Shillai: 60 पाठशाला के 200 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बकरास ब्लॉक निपुण बाल मेले में आयोजित हुई ये विभिन्न स्पर्धाएं... ddnewsportal.com
Shillai: 60 पाठशाला के 200 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बकरास ब्लॉक निपुण बाल मेले में आयोजित हुई ये विभिन्न स्पर्धाएं...
शिलाई क्षेत्र के प्रारम्भिक शिक्षा खंड बकरास द्वारा राजकीय केन्द्र पाठशाला मिल्लाह के प्रांगण में खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा खंड बकरास के लगभग 60 पाठशाला के 200 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बाल मेले का शुभारंभ प्रधान ग्राम पंचायत मिल्लाह द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दलीप सिंह उप-प्रधान ग्राम पंचायत मिल्लाह और अशोक ठाकुर उप-प्रधान ग्राम पंचायत क्यारी गुण्डांह विशेष रूप उपस्थित रहे।
सायं काल को सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बलराज भाटिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्लाह रहे। प्रारम्भिक शिक्षा खंड बकरास के खंडाधिकारी रामपाल ने बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया।
इस बाल मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नैन सिंह चौहान सेवानिवृत्त केन्द्रीय मुख्य शिक्षक तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में अमर सिंह नेगी पूर्व जिला महासचिव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर तथा उनके साथ खजान सिंह सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस बाल मेले में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आराधना मिल्लाह प्रथम और वंशिका द्वितीय स्थान पर रही। एकल गान में चतुर्थ और पंचम श्रेणी वर्ग में कार्तिक राणा प्रथम और अंशिका द्वितीय स्थान पर रही। एकल गान प्रथम से तृतीय श्रेणी वर्ग में दिव्यांशी केंद्र पाठशाला पंनोग व ऋतिका केन्द्र पाठशाला मिल्लाह द्वितीय स्थान पर रही। नाटक में केन्द्र पाठशाला पंनोग तथा केन्द्र पाठशाला गुण्डांह द्वितीय स्थान पर रहा।
लोक नृत्य में केन्द्र पाठशाला पनोग प्रथम तथा केन्द्र पाठशाला कोटा-पाब द्वितीय स्थान पर रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में केंद्र पाठशाला बकरास की कृतिका शर्मा और सुलभ ठाकुर की जोड़ी प्रथम व केंद्र पाठशाला हलांह की अनुष्का ठाकुर और ध्रुव मांटा की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में मंच संचालन का कार्य कुलदीप सिंह ठाकुर और भीम सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नैन सिंह चौहान ने इस सफल आयोजन के लिए प्राथमिक शिक्षक खंड बकरास के अध्यक्ष सोहन सिंह चौहान और महासचिव दलिप सिंह ठाकुर और उनकी समस्त कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई दी। अध्यापकों द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभाओं को परखने व उसे निखारने के सभी अध्यापकों को भूरी-भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बल राज भाटिया द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करने की प्रेरणा दी। अंत में शिक्षा खंड बकरास के खंडाधिकारी रामपाल द्वारा सभी अतिथियों का पुनः आभार व्यक्त किया। बाल मेले में पारितोषित जीतनें वाले सभी बच्चों को बधाई दी।