यूथ ब्रिगेड करेगा हॉफ मेराथन व साईकिल रेस का आयोजन ddnewsportal.com

यूथ ब्रिगेड करेगा हॉफ मेराथन व साईकिल रेस का आयोजन ddnewsportal.com

यूथ ब्रिगेड करेगा हॉफ मेराथन व साईकिल रेस का आयोजन

हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर होगी दौड़- दूबे।

हर वर्ष की भांति इस बार भी हिमाचल यूथ ब्रिगेड हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर 25 जनवरी को 11वीं हॉफ मेराथन और साईकिल रेस का आयोजन करने जा रहा है। ब्रिगेड के प्रदेश प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का और महासचिव दीपक दूबे ने जारी प्रेस बयान मे बताया कि हॉफ मेराथन मे प्रथम रहने वाले को 5100 रुपए, द्वितिय रहने वाले को 3100 रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2100 रुपए इनाम स्वरुप दिए जायेंगे। उन्होने बताया कि साईकिल रैस मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वालों को भी ईनाम के रुप मे क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रूपये प्रदान किए जायेंगे। दोनो स्पर्धा मे प्रतिभागी 15 वर्ष से कम नही होना चाहिए। इसलिए आधार कार्ड की प्रति साथ लाना जरूरी है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर जुबलियंट लाईफ साईंसिज रूड़की के जीएम राकेश सैनी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन यहां के नगर परिषद मैदान मे 25 जनवरी को सुबह 7 बजे से शुरु होगा। ब्रिगेड इस आयोजन की तैयारियों मे जुट गई है। ब्रिगेड प्रधान ने बताया कि ब्रिगेड नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। उनका उद्देश्य सद्भावना और युवाओं को खेलों के प्रति समर्पण भाव से मोड़ना है ताकि युवा नशे से दूर रहें।