Paonta Sahib: हिमाचल शिक्षा समिति सिरमौर के सम्मान समारोह में जिला की इन शिक्षिकाओं को मिला सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल शिक्षा समिति सिरमौर के सम्मान समारोह में जिला की इन शिक्षिकाओं को मिला सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल शिक्षा समिति सिरमौर के सम्मान समारोह में जिला की इन शिक्षिकाओं को मिला सम्मान...

हिमाचल शिक्षा समिति, जिला सिरमौर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन भगवान श्री विश्वाकर्मा के प्रकटोत्सव दिवस पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में हुआ, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन महान शिक्षकों के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित किया है। डॉ. राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपने जन्मदिन को शिक्षकों के योगदान को समर्पित करने का सुझाव दिया, जिससे शिक्षक दिवस की परंपरा प्रारंभ हुई।

इस गरिमामय अवसर पर उद्योगपति अनिल शर्मा, तेज प्रकाश सेनवाल शास्त्री, सेवानिवृत शास्त्री तथा (ज्योतिष आचार्य), सत्य साईं  सगठन के मुख्या सुख देव, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में उन समर्पित अध्यापकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हिमाचल शिक्षा समिति के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण दिखाया है और जिन्होंने हिमाचल शिक्षा समिति का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में शिलाई से मीनाक्षी, कमरऊ से कविता, सतौन से नारदा देवी, पांवटा साहिब से कृष्णा, माजरा से रोजिना, बेड़ोन से सुमन और पुरूवाला से सुनीता शामिल रहीं।

जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज ने हिमाचल शिक्षा समिति की ओर से इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को अध्यापकों के प्रति आदर और सम्मान के महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने अपने आशीर्वचन में विद्यालय को विभिन्न प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया और 10 निर्धन बच्चों को गोद लेने की घोषणा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेव भारद्वाज ने की और उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के उच्चारण पर विशेष ध्यान दें और उनकी भाषा कौशल को सुधारने में मदद करें।

इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति सिरमौर के महामंत्री रणदेव शर्मा, अरुण, श्यामचंद शर्मा, नीना कौशिक, जो पूर्व डिप्टी डायरेक्टर रहे हैं तथा सुमन लता, प्रांत सदस्य आरती पराशर के साथ-साथ कमरऊ के प्रधानाचार्य पूर्ण सिंह चौहान, सतौन के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा, शिलाई के प्रधानाचार्य तोताराम, माजरा के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा, पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य संतन नेगी और समस्त प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस गरिमामय समारोह ने शिक्षा और शिक्षकों के प्रति समाज में सम्मान और आदर को और अधिक प्रबल किया।