पैंशन फिक्सेशन पर ठोस कदम उठायें सरकार ddnewsportal.com

पैंशन फिक्सेशन पर ठोस कदम उठायें सरकार ddnewsportal.com

पैंशन फिक्सेशन पर ठोस कदम उठायें सरकार

पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब ने उठाई मांग, टाल-मटोल अब नहीं होगा सहन

हिमाचल प्रदेश पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कईं विषयों पर चर्चा हुई। एसोसिएशन के एक सदस्य अरूण शर्मा के बेटे तुषार शर्मा को पहले अपनी पुस्तक के लिए पुरस्कृत किया गया था अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ ओथर‌ घोषित किया गया है जो संस्था, प्रदेश व देश सभी केलिए गौरव का विषय है। संस्था की ओर से शर्मा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मांग पत्र सरकार को सौंपा गया है जिसे

वित्त विभाग को भेजा गया है। सदस्यों का मत  है कि यह एक टालमटोल की प्रक्रिया है। सरकार को इस विषय में सकारात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।65, 70 व 75 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को 5, 10 व 15% मूल पैंशन बढ़ोतरी, फिक्स चिकित्सा भत्ता 1000/-प्रति मास करने आदि विषयों पर पंजाब पद्धति पर तुरंत शासनादेश जारी करने चाहिए। इकाई ने प्रस्ताव पारित किया कि प्रदेश कार्यकारिणी जो भी निर्णय इस विषय में लेती है हम पूर्ण रूप से उनके साथ हैं। चिकित्सा बिलों की समयबद्ध अदायगी की एक बार फिर मांग करती है। जो सदस्य 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी फिक्सेशन के लिए बारंबार अनुरोध करने पर भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। प्रदेश कार्यकारिणी इस विषय में अपने स्तर पर सरकार से सम्पर्क करे। 1-1-16 से 28-2-2022 तक के एरियर को एकमुश्त देने का भी सरकार से आग्रह किया जाता है। इस मौके पर एमएल गुप्ता, इंदर वालिया, एनएस सैनी, एमएस भटनागर, एमएल अग्रवाल, टीएस पाल, लायक राम, अनीता चाखर  गुमान सिंह, बी एस नेगी, शांति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।