CM के भरोसे भाजपा....... 09 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

CM के भरोसे भाजपा.......  09 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
फोटो: जय राम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

CM के भरोसे भाजपा.......

09 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

मंडी पर निगाहें, खुशाल समझते हैं दिक्कतें, प्रतिभा हुई भावुक, कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारक, हाईकोर्ट की फटकार, किसान सभा का भाजपा विरोध, नाॅटी का सीएम को पत्र, कैंडल मार्च, युवती से छेड़छाड़, नैनो लुढ़की, महिला क्रिकेट ट्रायल, लंबी साईकिल यात्रा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) Delhi | Prime Minister Narendra Modi and Danish PM Mette Frederiksen meet at Hyderabad House to hold bilateral talks.


स्थानीय (सिरमौर)

1- वाॅलीबाल मे विजैता टीम को मिलेंगे 15 हजार रूपये, शहीद समीर की याद मे टुर्नामेंट।

युवा खेल विकास मंच आंजभोज राजपुर शहीद समीर की याद मे वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसमे विजैता टीम को 15 हजार रूपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का आगाज युवा नेता अरिकेश जंग द्वारा किया गया। ये प्रतियोगिता शाहिद समीर की याद में करवाई जा रही है। शहीद की माता कमला देवी भी इसौके पर मौजूद रही। अरिकेश जंग का यहां पंहुचने पर युवा क्लब और महिला मंडल और स्थाई निवासियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 टीम भाग ले रही है। युवा नेता अरिकेश जंग ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लगाव खेलो से बहुत है। वह खुद भी एक स्पोर्ट्समेन है। उन्होंने कहा कि हमे नशे से युवाओं को बचाना है इसलिए खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम

युवाओं को नशे से बचा सकते है। उन्होंने क्लब को अपनी ऐच्छिक निधि से 15000 हजार रुपए की राशि भी भेंट की। उनके साथ आए चतर प्रधान ने 5000 रुपए और मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने 3100 रुपए क्लब को दिए। क्लब प्रधान नेत्र चौहान ने बताया कि जीतने वाली टीम को 15000 रुपए और ट्रॉफी रनरअप टीम को 7500 रुपए और ट्रॉफी तथा तीसरे नंबर वाली टीम को बॉल और नेट, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को बॉल और नेट दिया जाएगा। बेस्ट प्लेयर को बॉल और नेट दिया जायेगा। इस मौके पर मजदूर नेता प्रदीप चौहान, बनौर पंचायत पूर्व प्रधान चतर सिंह, भाटांवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, जगदीश चौहान, महिला मंडल प्रधान कंदी तोमर, मित्र तोमर, इंदर सिंह, खत्री राम, रंगी लाल, काहन सिंह तोमर, कमल तोमर, नेत्र चौहान, गुमान तोमर, गुरदेई देवी, बाला देवी, किरण देवी, रीना देवी, जगदीश तोमर, प्रताप फौजी, केदार फौजी, देवराज फौजी, राकेश फौजी, अमित फौजी, बहादुर फौजी, श्यामा देवी, जानकी देवी, सरिता देवी आदि लोग उपस्थित रहे। 

2- एसएमसी अध्यक्ष-सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण।

शिक्षा खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति(एसएमसी। के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) पांवटा साहिब के प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जिला सिरमौर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य  ऋषि पाल शर्मा ने की। शिविर के शुभारंभ में खंड परियोजना अधिकारी दीर्घायु प्रसाद ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया। रिसोर्स पर्सन संजय भारद्वाज

ने उपस्थित सदस्यों को  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन बारे विस्तृत जानकारी दी। जिला परियोजना अधिकारी ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत आने वाली योजनाओं और सुविधाओं तथा सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि बारे विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को अवगत करवाया और विद्यालय विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। शिविर के दूसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन पूर्ण तोमर ने विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका, उनके कर्तव्य एवं कार्य और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने भी अपने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम का मंच संचालन जीवन जोशी ने किया। शिविर के अंत में बीआरसी प्राइमरी विकास कश्यप ने  उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।प्रशिक्षण शिविर में 400 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में सेक्शन आॅफिसर प्रताप पराशर, एस एम सी प्रशिक्षण की जिला प्रभारी प्रीति, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, डॉ दीर्घायु  प्रसाद, बीआरसी अपर प्राइमरी बलबीर चौधरी, प्रेम ठाकुर, रक्षा ठाकुर, अर्चना शर्मा, रामपाल, इंदर राणा, कामराज चौहान, अश्वनी कुमार, राजकुमार, अंजना महेश्वरी, बूटीनाथ, सुरेश शर्मा, चतर चौहान, गुरमीत सिंह आदि सैंकडों सदस्यों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

3- पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती 24 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा।

मिशन संभव, पर्यावरण बचाओ का संदेश देती एक अनोखी साईकिल यात्रा शनिवार को पांवटा साहिब पंहुची जहां रोटरी क्लब पांवटा साहिब, रोटरी सखी सहित रोट्रेक्ट क्लब ने यात्रा मे शामिल दो युवा रोट्रेक्ट का स्वागत किया। रोटेरियन हिमांशु भाटिया और रोटरी सखी प्रेजिडेंट डाॅ नीना सबलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंगलुरू के शिशु मंदिर के रोट्रेक्ट क्लब के दो रोटारैक्टर कडुगोडी के मंजूनाथ के बेटे धनुष एम और यादगोंदनहल्ली के भुजंगाशयन के हेमंत वाईबी बेटे 29 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 200 दिनों में 24000 से अधिक किलोमीटर साइकिल चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह किसी एक देश में साइकिल से सबसे लंबी यात्रा होगी। युवा जो संदेश दे रहे हैं

वह ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता के बारे में है। वे अपनी यात्रा पर स्थानीय लोगों और स्कूलों से मिलने की कोशिश करेंगे और उन्हें ग्लोबल वार्मिंग (रोटरी का नवीनतम क्षेत्र: पर्यावरण की रक्षा) के बारे में शिक्षित करेंगे और साक्षरता (बुनियादी साक्षरता, स्कूली शिक्षा और वयस्क साक्षरता) पर जागरूकता भी पैदा करेंगे। यह कार्यक्रम रोटरी बैंगलोर व्हाइटफील्ड सेंट्रल (Dist.3190) द्वारा इंटरनेशनल फेलोशिप ऑफ साइक्लिंग रोटेरियन्स (Dist.3190), शिशु मंदिर एजुकेशन सेंटर, मैत्री एकोटेक प्राइवेट लिमिटेड और डॉ दुर्गा प्रसाद रेड्डी (कार्डियोथोरेसिक सर्जन, बैंगलोर) के सहयोग से प्रायोजित है। इस सवारी को 11 जुलाई, 2021 को विधानसभा सौधा से जिला राज्यपाल 3190 आरटीएन फजल महमूद द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। आज रोटरी पांवटा साहिब और रोटरी पांवटा सखी द्वारा बैंगलोर से साईकिल पर चल रहे दोनो युवाओं का स्वागत पांवटा साहिब में किया। इस दौरान क्लब के सदस्य और रोट्रेक्ट के बच्चे भी मौजूद रहे। दोनो युवाओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया। रोटरी सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक और राकेश रहल ने दोनो बच्चों की सराहना की। इस मौके पर प्रेसिडेंट डॉक्टर नीना सबलोक, वाइस प्रेसिडेंट राकेश रहल, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, अरुण शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, इन्दरजीत सिंह भाटिया, सोनिया भाटिया, डाॅ हरलीन कौर, अनांया भाटिया, मीनाक्षी रहल, योगिता गोयल, पायल धीमान आदि मौजूद रहे। 

4- धान खरीद के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की खामी जल्द दूर न हुई तो होगा आंदोलन- गुरविंद्र

हिमाचल किसान सभा के जिला सिरमौर के सचिव गुरविंद्र सिंह गोपी ने जारी प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में हरियाणा और पंजाब की तर्ज़ पर फ़सलों की ख़रीद की माँग हिमाचल किसान सभा सिरमौर कमेटी दशकों से कर रही थी। कई सरकारें आयी और झूठे आश्वासन देकर सत्ता सुख भोग कर चले गई। वादे वादे ही रहे। इस माँग पर कई बार आंदोलन किए, चक्का जाम भी किये मगर हर बार वादों का झुनझुना ही मिला। लेकिन जब देश में किसान आंदोलन अपने चरम सीमा पर है तो हिमाचल की पूँजीपतियों की हिमायती सरकार भी अपनी सत्ता जाने के डर से अब हिमाचल में हरियाणा व पंजाब की तर्ज़ पर ख़रीद व्यवस्था शुरू करने की घोषणा व वादे को अमली जामा पहनाने जा रही है। जिसका हिमाचल किसान सभा सिरमौर व सभी किसान तहे दिल से देर से लिया गया मगर सही फ़ैसला मानते हुए स्वागत करती है। लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि फ़सल बेचने के लिए किसानो की फ़सल पंजीकरण का जो ओनलाईन पोर्टल बहुत पहले बनाया जाना था वह पहले ही लेट हो गया है। अब जब बनाया भी गया है लोंच किया भी है वह अभी तक भी काम नही कर रहा है। किसान बड़ी असमंजस मे हैं व परेशान हैं। उनको फ़सल बेचने की जो ख़ुशी हुई थी वह धूमिल होती नज़र आ रही है। इसलिए किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी मंडी समीति व प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए माँग करती है कि यदि जल्द ही ओनलाइन पोर्टल की ख़ामी को ना सुधारा गया या ओफलाइन या मेनूअल पंजीकरण की व्यवस्था ना की गयी व 11 अक्तूबर को ख़रीद शुरू ना की गयी तो मजबूरन विशाल आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसकी ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

5- त्रिलोकपुर में नवरात्र के तीसरे दिन 3000 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।

जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे अश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 3000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार

गौतम ने बताया कि माता के दरबार मे आज 7 लाख 39 हजार 790 रूपये नगद और एक किलो ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। उन्होंने श्रद्वालुओं से आग्रह किया कि मन्दिर परिसर में मास्क लगा कर रखे तथा सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें।  

6- खेलकूद- पांवटा में अकेडमी के शुभारम्भ पर ही महिला क्रिकेट ट्रायल। 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जिला सिरमौर द्वारा पांवटा साहिब में महिला क्रिकेट एकेडमी के शुभारंभ के पहले दिन ही महिलाओं के लिए क्रिकेट ट्रायल आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सिरमौर के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को अकादमी के शुभारंभ के अवसर पर सुबह 10:00 बजे से ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर सोमवार

को हिमाचल में पहली महिला क्रिकेट अकादमी पांवटा साहिब में खुलने जा रही है। जिसका शुभारम्भ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल करेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अकादमी तय मापदंडों अनुसार लड़की की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि एक हजार रुपए एडमिशन फीस व 400 रूपये प्रति माह फीस निर्धारित की गई है। जिसे तीन माह एक मुश्त दी जाएगी। इस अकादमी में बीपीएल श्रेणी की लड़कियों के लिए फ्री सुबिधा रहेंगी। अतर नेगी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब हिमाचल में लड़कियों के लिए अलग से क्रिकेट एकेडमी शुरू की जा रही है। उनका प्रयास है कि

लड़कों के साथ साथ हिमाचल की लड़कियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी खोलने का मकसद यह भी है कि यहां से गिरीपार के शिलाई पहाड़ी क्षेत्र से भी लड़कियां क्रिकेट अकैडमी ज्वाइन कर सके। उन्होंने कहा कि महिला टीम के चयन हेतु ट्रायल के विषय में अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
Atter Negi:-9418088222
Subhash Chaudhary:-9418087697 
Gopal Singta:-8278808290
Danish 7018498924
Aswani Rai 9816463308


(हिमाचल)

1- चीन से सटी दिक्कतें जानते है ब्रिगेडियर खुशाल: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। सांगला में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन से सटी सीमा की दिक्कतें खुशाल अच्छी तरह से जानते हैं। वह यहां की प्राथमिकताओं को पूरा करेंगे। खुशाल ने कहा कि किन्नौर की सीमा चीन के साथ लगती है। एक फौजी होने के नाते वह अच्छी तरह से जानते हैं कि देश

का सामरिक रूप से ताकतवर होना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुन लिए जाने के बाद वह इस क्षेत्र की प्राथमिकताओं को पूरा करेंगे। जयराम ने कहा कि इससे पहले जब किन्नौर आ रहा था तो चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लग गई। रास्ते से ही लौटना पड़ा। किन्नौर में इतनी देरी से आने का एक कारण कोरोना भी बना। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। मेरा क्षेत्र भी इसी प्रकार का है। मेरे गांव की ऊंचाई साढ़े सात हजार फीट है। घर से स्कूल जाने और आने के लिए कुल 18 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था।

2- चुनावी सभा मे दिवंगत वीरभद्र सिंह को याद कर भावुक हुई प्रतिभा सिंह।

हिमाचल मे उपचुनाव प्रचार जोर पकड़ने लग गया है। राज्य की मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को भरमौर के चौरासी परिसर पर माथा टेकने के बाद पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दिवंगत वीरभद्र सिंह को याद कर वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के पद चिह्नों पर चलकर ही यह चुनाव लड़ा जाएगा। जनता को

विश्वास दिलाया कि वह जीतीं तो पीएम मोदी से जनजातीय क्षेत्र पांगी की चैहणी सुरंग, होली-उतराला सुरंग के निर्माण का मुद्दा उठाएंगी। भरमौर के बाद उन्होंने लिल्ह में भी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले पूर्व मंत्री व विधायक आशा कुमारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला। पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए गए कार्यों को लेकर व उनकी कमी को लेकर भावुक हो गए। भरमौरी विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर उन पर जमकर बरसे। कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर विधायक का कोई लेना-देना नहीं हैं। 

3- भाजपा ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची, मुख्यमंत्री पर बड़ी जिम्मेदारी।

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के अलावा तीन विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी की। हैरानी की बात यह है कि इनमें न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और न ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाम शामिल हैं। पार्टी प्रदेश स्तरीय नेताओं के बलबूते ही चुनावी रण लड़ेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

डाली गई है। हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रचार में शामिल होंगे। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से होने के बावजूद स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं। पार्टी हाईकमान ने जो सूची जारी की है, उससे जयराम कैबिनेट के मंत्री सरवीण चौधरी, रामलाल मारकंडा और राजेंद्र गर्ग भी बाहर हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रचारकों की सूची में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन शामिल हैं। इसके अलावा जयराम कैबिनेट के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, वीरेंद्र कंवर, बिक्रम ठाकुर, गोविंद ठाकुर, राजीव सैजल, सुखराम चौधरी, राकेश पठानिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, अन्य नेता त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जमवाल भी प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। प्रदेश भाजपा नेता उपचुनाव के लिए मोदी, शाह, राजनाथ, गडकरी जैसे बडे़ नेताओं को बुलाने की तैयारी में थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का भी आना तय माना जा रहा था, लेकिन हाईकमान ने उपचुनाव का सारा दारोमदार प्रादेशिक नेताओं पर छोड़ दिया है। गोर हो कि टिकट आबंटन को लेकर पहले ही भाजपा विरोध का सामना कर रही है। हालांकि फतेहपुर और अर्की मे तो मुख्यमंत्री ने मामला संभाल लिया है लेकिन जुब्बल कोटखाई मे निर्दलीय मैदान मे उतरे चेतन बरागटा भाजपा की मुश्किलें बढ़ा गये हैं। 

4- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों मे पंजाब के मुख्यमंत्री सहित बड़े नेता।

कांग्रेस हाईकमान ने भी हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों को प्रचार में उतार दिया है। इनमें मुख्य रूप से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, राज बब्बर, कन्हैया कुमार, सचिन पालयट और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा प्रमुख हैं। हाईकमान ने प्रदेश की चार सीटों में होने वाले उप चुनाव के लिए शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर निर्वाचन आयोग को भी भेज दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने जानकारी

दी कि पार्टी के अन्य इन स्टार प्रचारकों में भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली और संजय दत्त भी शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, विधायक आशा कुमारी, धनीराम शांडिल, विधायक राजेंद्र राणा, विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और सेवानिवृत्त मेजर जरनल धर्मवीर सिंह राणा को शामिल किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी के स्टार प्रचारक मंडी में ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे, क्योंकि इस सीट को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल, मंडी इन उपचुनाव की हाॅट सीट बन रही है। 

5- कर्मचारी संघ की सिफारिशों से तबादलों पर उच्च न्यायालय ने चेताया।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बिजली बोर्ड के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की सिफारिश पर किए जा रहे तबादला आदेश को गैर कानूनी पाते हुए कड़ा संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि कोई व्यक्तिगत कर्मचारी, अधिकारी या मान्यता प्राप्त अथवा गैर मान्यता प्राप्त संघ का पदाधिकारी किसी को भी जबरदस्ती या डराने धमकाने या अनुशासनहीन कृत्यों या व्यवहार में लिप्त होता है तो नियोक्ता उसके खिलाफ हमेशा कानूनी तौर पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होता है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि बोर्ड, निगम या कोई अन्य संस्थान जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 12 और 226 के तहत राज्य की परिभाषा के अंतर्गत आते हैं। किसी भी व्यक्ति विशेष अथवा संघ या संगठन की ओर से की गई सिफारिशों पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आइंदा कर्मचारी संघ या यूनियन की सिफारिश संबंधी मामला कोर्ट के समक्ष आता है, जिसमें कर्मचारी की सहमति न हो तो संघ या यूनियन को अन्य कार्यवाही के अलावा अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। कोर्ट ने आदेश दिए कि कोर्ट की रजिस्ट्री इस आदेश की प्रति हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को सरकार के सभी विभागों, सभी बोर्डों, निगमों आदि को निर्देश जारी करने के लिए भेजे। न्यायालय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सुशील कुमार के मामले में दिए गए निर्णय का कर्मचारी संघों या यूनियनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वे खुले तौर पर गैर सहमति तबादले के लिए सिफारिशें करना जारी रखे हुए हैं, जैसा कि इस मामले के तथ्यों से स्पष्ट है। न्यायालय ने हालांकि समय से पहले दायर याचिका को खारिज कर दिया।

6- हिमाचल किसान सभा ने उपचुनाव में सरकार का विरोध करने का लिया निर्णय।

हिमाचल किसान सभा ने उपचुनाव में सरकार का विरोध करने का फैसला लिया है। किसानों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार की बेरुखी और किसान विरोधी नीतियां लागू करने से सभा खफा है। हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आम आदमी और किसानों पर डबल मार की है। महंगाई चरम पर है। अन्नदाता को अपने उत्पाद के उचित दाम नहीं मिल रहे

हैं। डॉ. तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के जरिये किसानों की जमीन को पूंजीपतियों के हवाले करने की साजिश रच रही है। प्रदेश सरकार की बेरुखी से किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है। प्रदेश में जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां सभी जगह किसानों और बागवानों तथा सब्जी उत्पादकों की फसलें बुरी तरह से पिटी हैं। सेब सीजन के दौरान सरकार ने बागवानों की खिल्ली उड़ाई है। जुब्बल-कोटखाई में बागवानों को सेब का उचित दाम नहीं मिला। प्रदेश के 45 खंडों में सेब पैदा होता है। शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई खंड में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है। इस बार प्राकृतिक आपदा के साथ फल मंडी में पड़ी मार से बागवानों को सेब की उत्पादन लागत तक वापस नहीं आई। फतेहपुर के मंड क्षेत्र के किसानों की खरीद केंद्र की समस्या अभी भी बरकरार है। अर्की के सब्जी उत्पादक भी मंडी की मार से अछूते नहीं रहे। इस बार टमाटर की दुर्दशा हुई है। सौ रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक भी टमाटर की क्रेट बिकी। मंडी संसदीय क्षेत्र में सेब, सब्जी, मक्की जैसे सभी उत्पादों पर मार तो पड़ी साथ ही फोरलेन से प्रभावित लोग भी लंबे समय से अपनी मांग को लेकर संघर्षरत हैं। बल्ह क्षेत्र की उपजाऊ जमीन को प्रदेश और केंद्र सरकार हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहण करने पर उतारू है।

7- धान खरीद केंद्रों की अधिसूचना जल्द जारी करें सरकार: नौटी

भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह धान खरीद केंद्रों की सरकारी अधिसूचना विधिवत जल्द जारी करें। इस बाबत उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र भी भेजा है। इस पत्र मे कहा गया है कि वर्ष 2021 सीजन में धान की सरकारी खरीद हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार का एमओयू भारतीय खाद्य निगम

के साथ हुए बहुत दिन बीत चुके हैं तथा धान की फसल की कटाई हिमाचल प्रदेश में जोरों पर चली हुई है। लेकिन अभी तक भारतीय खाद्य निगम तथा प्रदेश सरकार द्वारा खरीद केंद्रों की नोटिफिकेशन नहीं की गई है व इससे बहुत असमंजस की स्थिति है। एक तो धान की खरीद की तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है जो बहुत दूर है, उसके अतिरिक्त खरीद केंद्रों की नोटिफिकेशन ना होने की वजह से अभी तक असमंजस बना हुआ है कि किस क्षेत्र के किसान किस क्षेत्र में अपनी धान की फसल को देंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक पांवटा साहिब का प्रश्न है तो यहां पर कृषि उपज मंडी समिति अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास करते हुए जिला सिरमौर में चार जगह खरीद सेंटर हेतु व्यवस्था तथा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर चुकी है। यह खरीद केंद्र पांवटा साहिब की कृषि उपज मंडी समिति का अपना परिसर, हरिपुर टोहाना गांव स्थित मैदान, क्यारदा पीपलीवाला तथा कालाअंब में करने की भारतीय किसान यूनियन ने भी मांग की है जो बिल्कुल तर्कसंगत है तथा इन जगह पर पहले से आधारभूत ढांचा उपलब्ध है। उन्होंने कहा है कि अगले एक या दो दिन में सरकार संबंधित विभाग तथा भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय अधिकारी जल्दी से जल्दी इन क्षेत्रों का दौरा करके धान खरीद केंद्रों की विधिवत नोटिफिकेशन जारी कर दें। इसकी प्रति कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर, डिप्टी कमिश्नर सिरमौर, सोलन, उना और कांगड़ा सहित एफसीआई के क्षेत्रिय कार्यालय शिमला और उक्त चारों जिलों के सेक्रेट्री एपीएमसी को भी प्रेषित की है। 

8- कश्मीर घाटी मे शिक्षा की लौ जलाने वाले राष्ट्र प्रेमी शिक्षकों मे पैदा किया जा रहा डर- महासंघ

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा है कि कश्मीर घाटी में दो कर्त्तव्य निष्ठ शिक्षकों जिसमे एक स्कूल की प्रधानाचार्या सुपिन्दर कौर और दीपक चंद को स्कूल में घुसकर और इनको स्कूल से निकाल कर  बर्बर तरीके से इनकी निर्मम हत्या से सम्पूर्ण देश का शिक्षक समुदाय आक्रोशित एवं उद्देलित है। योजनावद्ध तरीके से किये गये इस हत्याकांड से सम्पूर्ण शिक्षा जगत को हिला दिया है और शिक्षक संस्थानों में भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित हुआ है। यह कृत्य शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पूर्व करने से दूर रखने का सुनियोजित षड्यंत्र है। ताकि घाटी में शिक्षा की लौ जलाने वाले राष्ट्र प्रेमी शिक्षकों में डर पैदा किया जाए। हैरानी की बात है कि इन शिक्षकों को 15 अगस्त के दिन तिरंगे को सलाम करने के लिए बच्चों को कहने के लिए सजा दी गई। बहन सुरपिंद्र कौर तो अपने क्षेत्र में गरीबो की सहायता

और उनको शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध थी। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इस कृत्य की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है और ऐसे जघन्य अपराध करने वालो का तुरंत पता लगाने एवं कठोर दंड प्रदान करने की मांग करता है ताकि भविष्य में इस प्रकार के घ्रणित अपराध करने के बारे में ऐसे तत्व सोचने से भी डरे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह करता है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के हिमाचल इकाई के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रान्त महामंत्री विनोद सहित प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने इन शिक्षकों के परिवारों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने, परिवारों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रत्येक परिवार से कम से कम एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान करने तथा मुआवजे के रूप में प्रत्येक पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ की धनराशि प्रदान करने की मांग करता है। इस सिलसिले में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंघल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी देश के गृह मंत्री और उप राज्यपाल जम्मू एवं कश्मीर को पत्र लिख चुके हैं। आज शाम शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कार्यकर्ताओं कैंडल मार्च निकाल कर अपना रोष व्यक्त कर शहीद अध्यापकों को श्रीदांजली अर्पित की। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि केंडल मार्च महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास किया गया।


क्राइम/एक्सीडेंट 

1- शिलाई मे युवती से छेड़छाड़, युवक पर मामला दर्ज।

जिला सिरमौर के शिलाई मे एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले मे पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एक युवती ने पुलिस थाना शिलाई में लिखित शिकायत देकर एक 24 वर्षीय स्थानीय युवक के विरूद्ध उसका रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस शिलाई में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354, 341, 323 अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की छानबीन स्वयं थाना प्रभारी, पुलिस थाना शिलाई द्वारा अमल मे लाई गई। मामले मे शनिवार को शिकायतकर्ता का धारा 164 CrPC के अंतर्गत बयान न्यायलय पांवटा साहिब मे  दर्ज करवाया गया। जिसके आधार पर मामला अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम से जुड़ा पाया गया, जिस पर उपरोक्त अभियोग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3 को भी जोड़ा गया है। अभियोग का आगामी अन्वेषण उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब को सौंपा गया है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी एवं तलाश हेतु पुलिस टीमों को इलाके में रवाना किया गया है और आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

2- नैनो कार के खाई मे लुढ़कने से चालक की मौत, एक घायल।

हिमाचल प्रदेश के रिवालसर-सिध्याणी संपर्क मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक नैनो कार के खाई में लुढ़कने से कार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में दूसरा घायल हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान भूपाल चंद पुत्र तुलसी राम निवासी पाथा के रूप में

हुई है। घायल राजेंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी पाथा को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक़ शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। शादी समारोह में भाग लेकर दोनों दोस्त नैनो कार पर सवार होकर पाथा आ रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। भूपाल चंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को दस हजार और घायल को पांच हजार रुपये फौरी राहत जारी की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-