Paonta Sahib: BKD में नारा लेखन में गुंजन तो भाषण में सैजल अव्वल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BKD में नारा लेखन में गुंजन तो भाषण में सैजल अव्वल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BKD में नारा लेखन में गुंजन तो भाषण में सैजल अव्वल

धूम्रपान निषेध दिवस पर स्कूल में हुई विभिन्न स्पर्धाएं, प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने किया विजेताओं को सम्मानित 

पाँवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल देवीनगर में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल में इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगताओं में स्लोगन राइटिंग, भाषण, पोस्टर मेकिंग और नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। 


स्लोगन राइटिंग में पहला स्थान GUNJAN XII ARTS तथा दूसरा स्थान ANKITA XII SCI ने हासिल किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान SEJAL IX तथा दूसरा स्थान MANASVI IX ने प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में पहला स्थान बाबा फतेह सिंह जी हाउस तथा दूसरा स्थान बाबा जोरावर सिंह

हाउस ने हासिल किया। वहीं पोस्टर मेकिंग में पहले स्थान पर अर्शप्रीत और इंद्रजीत सिंह तथा दूसरे स्थान पर हीना और संस्कृति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनि ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए तथा विद्यार्थियों को हमेशा नशे से दूर रहने की सीख दी। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।