Paonta Sahib: रोटरी पांवटा सखी ने बहराल स्कूल को भेंट किए 4 सीसीटीवी कैमरे  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी पांवटा सखी ने बहराल स्कूल को भेंट किए 4 सीसीटीवी कैमरे  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी पांवटा सखी ने बहराल स्कूल को भेंट किए 4 सीसीटीवी कैमरे 

40 थालियां भी प्रदान की, मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने जताया आभार 

समाजसेवा में अग्रणी रोटरी पांवटा सखी के द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय बहराल को 4 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भेंट किए गए। पांवटा यमुना नगर मार्गं पर स्थित बहराल स्कूल में चोरों और नशेड़ी से सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी। आए दिन स्कूल में ताले टूटने और विद्यालय परिसर में बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं को राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने रोटरी पांवटा सखी के संज्ञान में लाया तो रोटरी पाँवटा सखी की प्रेसिडेंट सोनिया भाटिया और उनकी टीम में अभिलंब बहराल स्कूल को चार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध करवायें। इसी दौरान

रोटरी पांवटा सखी ने बहराल स्कूल के मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत भोजन ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को 40 थालियां भेंट की। रोटरी पांवटा सखी की प्रेसिडेंट सोनिया भाटिया, सेक्रेटरी मीनाक्षी रहल पास्ट प्रेसिडेंट डॉ नीना सबलोक अलका शर्मा और उनकी समस्त टीम विद्यार्थियों के हित में लगातार बहराल स्कूल में विभिन्न दिवसों के आयोजन के साथ-साथ अनुदान और उपहार

भेंट करते रहते है। जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह, अर्जुन सिंह और समस्त विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया है। सीसीटीवी कैमरा और थालियों के वितरण अवसर पर जीवन प्रकाश जोशी ने हिमांशु भाटिया का समन्वय के लिए विशेष आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सोनिया भाटिया, डा नीना सबलोक, मीनाक्षी रहल, अलका शर्मा, रेनू शर्मा, मनवीर कौर, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, सुदेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, केहर सिंह और अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।