आखिरकार किसकी रहनुमाई में फल-फूल रहा खनन माफिया- प्रदीप ddnewsportal.com

आखिरकार किसकी रहनुमाई में फल-फूल रहा खनन माफिया- प्रदीप ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

आखिरकार किसकी रहनुमाई में फल-फूल रहा खनन माफिया 

कांग्रेस मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने किया सवाल, उत्तराखंड कैसे पंहुच रही अवैध खनन की गाडियाँ।

पांवटा साहिब कांग्रेस भंगानी जोन प्रभारी व मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने एक बार फिर पांवटा साहिब प्रशासन को घेरते हुए कहा कि आख़िरकार किसकी रहनुमाई में अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि वह हमेशा खनन माफिया के खिलाफ आवाज उठाते रहते है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पांवटा

साहिब बेरियर से उत्तराखंड की गाड़ियां खनन सामग्री ले कर उत्तराखंड पहुंच जाती है और उत्तराखंड जा कर उनके चालन हो जाते है। ये गाड़ियां कहां से उत्तराखंड पहुंची। अगर बेरियल से गई तो वहां तैनात पुलिस क्या कर रही है। अगर किसी अन्य रास्ते से गई तो हमारा खुफिया तंत्र क्या कर रहा है।उन्होने सवाल किया कि ऐसा कौन व्यक्ति है जिसकी रहनुमाई में खनन माफिया पांवटा में फल फूल रहा है।साअः ही उन्होंने कहा कि कि उन्होंने ओवर लोडेड ट्रकों की कंप्लैंड सीएम हेल्प लाइन पर भी की जिसकी शिकायत संख्या 698257 है। उन्होंने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर से निवेदन किया है कि इसकी जांच एक एसआईटी से करवाई जाए ताकि पांवटा साहिब में जो भी रॉयल्टी चोरी की जा रही है, वह ज्यादा से ज्यादा रॉयल्टी सरकार के पास जाए। वह मुख्यमंत्री से ये उम्मीद करते हैं कि इस मामले पर जल्द से जल्द कारवाही की जाए।