हिमाचल में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत ddnewsportal.com
हिमाचल में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
पुलिस जुटी आगामी कारवाई में, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। आए दिन लोग रोड़ एक्सीडेंट में अपनी जान गवां रहे है। अब प्रदेश के मंडी जिले के तहत सराज विधानसभा क्षेत्र के खोलानाल में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी 4 लोगों के मौत हो गई है। घटना बुधवार शाम की है जब स्थानीय लोगों को नाले में जोर की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो एक टैक्सी (एचपी 01एम-2974) खोलानाल में गहरी खाई में गिरी हुई थी। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को
देने के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान पाया गया कि गाड़ी में 4 लोग लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटे आई थीं और उनकी मौत हो गई है। मृतकों में चालक दुर्गा दास (42) पुत्र आही चंद निवासी शगलोट खोलानाल, खेम राज(43) निवासी कूंन, रोशन(36) निवासी कूंन और संजू पुत्र गांधी निवासी कूंन शामिल है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।
उधर, मंडी जिला की सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत खोलनाल में हुए सड़क हादसे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। उन्होंने अपने
ट्विटर अकाऊंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मेरी विधानसभा सराज के अंतर्गत खोलनाल के समीप हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देंऔर शोकग्रस्त परिवाजनों को संबल प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।"