श्रीरेणुका जी: अंतर्राष्ट्रीय मेला सोमवार से, व्यवस्था परिवर्तन सरकार में सड़कों के हालात तो देखिए... ddnewsportal.com
श्रीरेणुका जी: अंतर्राष्ट्रीय मेला सोमवार से, व्यवस्था परिवर्तन सरकार में सड़कों के हालात तो देखिए...
जिला सिरमौर के श्रीरेणुका जी में माँ-पुत्र के पावन मिलन के उपलक्ष्य पर हर वर्ष मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले का सोमवार 11 नवम्बर से शुभारंभ हो रहा है। माँ बेटे के मिलन का प्रतीक ये मेला जिला सिरमौर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के लिए कई मायनों में ख़ास है। इसी स्थान पर हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है। जिसका स्वरूप माँ रेणुका या किसी स्त्री के आकार का है।
हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुँचते हैं क्योंकि यह जगह बेहद ख़ूबसूरत है और चारों तरफ़ पहाड़ियाँ और बीच में परशुराम ताल और रेणुकाजी झील है। शांत वातावरण, ठंडी हवाएँ और ऊपर से मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य कूट कूटकर भरा है। लेकिन ये क्षेत्र वर्षों से सरकारों की अनदेखी का शिकार होता रहा है।
धार्मिक दृष्टि से से यह क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है जबकि प्राकृतिक सुंदरता की वजह से पर्यटन की दृष्टि से भी लेकिन ऐसे स्थानों पर सबसे ज़रूरी है कि बेहतर कनेक्टिविटी या सड़क सुविधा। लेकिन यहाँ पर हैरानी की बात है कि आपको लगभग दो तीन तरफ से मुख्य सड़क भी कच्ची देखने को मिलेगी। सतौन सड़क से होते हुए रेणुकाजी तक क़रीब 40 किलोमीटर के सफ़र में ज्यादातर सड़क कच्ची और तंग है। सड़क धूल मिट्टी और गड्ढों से भरी हुई है। ऐसे में भगवान ही रक्षा करें। बायला से होते हुए भी सड़क के हालात ठीक नहीं है। कोई सोच भी नहीं सकता कि एक
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेले तक जाने के लिए आपको ऐसी सड़क देखने को मिलेगी। हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील पर्यटन के लिहाज़ से भी ये क्षेत्र महत्वपूर्ण है लेकिन फिर भी हैरानी इस बात की है कि जब आप इस सड़क पर जाएंगे तो आपको ये लगेगा कि आप कहीं अति दुर्गम पिछड़े हुए क्षेत्र में जा रहे हैं। जबकि यही से वहीं सिरमौर जिला है जहाँ से इस वक़्त
विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं, जहाँ से इस वक़्त उद्योग मंत्री आते हैं। ये वही प्रदेश है जहाँ आए दिन लोकनिर्माण विभाग मंत्री फ़ेसबुक पर ख़स्ता हालत सड़कों का ज़िक्र करते रहते हैं।
उधर उत्तराखंड और पंजाब से आने वाले पर्यटक बताते हैं कि बेहद दुख हुआ। हमने बहुत क्षेत्र के बारे में सुना था लेकिन सड़क की हालत को देखकर अब हो सकता है कि हम दुबारा कभी ना आए।