जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में इस कॉलेज के छात्रों का दूसरा स्थान ddnewsportal.com
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में इस कॉलेज के छात्रों का दूसरा स्थान
पाँवटा साहिब के गिरिपार का यह महाविद्यालय नित नई उपलब्धियाँ कर रहा हासिल...
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आंज-भौज में स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली नई नई उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है। जहां पूरे हिमाचल में बीए प्रथम वर्ष के परिणामों को लेकर सभी कॉलेजों पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं सिरमौर के गिरिपार के आंजभोज में स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली के छात्र नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। संविधान दिवस के दिन शनिवार को, राजकीय महाविद्यालय सराहं में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय भरली के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें योगेश तोमर, हिमांशी तथा अंकित एक टीम के रूप में महाविद्यालय भरली का उत्तरदायित्व कर रहे थे। वही रविवार को नेहरू युवा केंद्र के सानिध्य में कांडो क्लब रयान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के प्रांगण में एक ओपन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें फिर से महाविद्यालय भरली की छात्राओं ने
द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए राजकीय महाविद्यालय भरली के प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान ने सोमवार को दोनों ही टीमों को बधाई दी तथा इसी तरह ऊंचाइयों को छूने के लिए उन्हें प्रेरणा दी। इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ सदस्यों का भी धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी। बता दें की जहां, दूसरे जिला और प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े कॉलेजों का प्रथम वर्ष का परिणाम अच्छा नहीं रहा, वहीं भरली कॉलेज का प्रथम वर्ष का परिणाम 95 परसेंट से अधिक रहा, जिससे पूरे महाविद्यालय में प्रशासन और छात्रों के बीच खुशी का माहौल है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोo टी एस चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान तथा प्रोo सुशील तोमर ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। शिशु अवस्था में चल रहा, यह महाविद्यालय धीरे-धीरे ऊंचाई की ओर अग्रसर हो रहा है इससे गिरिपार क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। इसके लिए पीटीए प्रधान ने भी महाविद्यालय के प्रशासन को बधाई दी।