Paonta Sahib: उपलब्धि- अशोक कुमार बने असिस्टेंट प्रोफेसर ddnewsportal.com
Paonta Sahib: उपलब्धि- अशोक कुमार बने असिस्टेंट प्रोफेसर
फूलपुर पंचायत के नौजवान ने पास की हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा, कड़ी मेहनत से पाया मुकाम, पढ़ें कामयाबी तक का सफर...
जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत फूलपुर के अशोक कुमार असिस्टैंट प्रोफेसर (भूगोल विषय) बने है। अशोक ने आयोग की परीक्षा पास कर कामयाबी की बड़ी मिसाल पेश की है। उनका चयन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा
आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पास करने के बाद हुआ है। गुलजारी लाल का बेटा अशोक बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार था। बचपन से ही लक्ष्य था कि वह जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करें। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई श्री गुरु गोबिंद सिंह जी गवर्नमेंट
कॉलेज पांवटा साहिब से पूरी की। इसके बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश से भूगोल विषय में स्नात्तकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से पीएचडी की पढाई पूरी की। 2017 में उन्होंने नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। उनके पिता
लोक निर्माण विभाग पाँवटा साहिब में कार्यरत थे और माता गृहिणी हैं। माता-पिता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। वह अपने पिता को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। पिता ने जीवन के हर मोड़ पर साथ दिया है। बेटे की इस सफलता से परिजनों में खुशी की लहर है।