वोकेशनल शिक्षक संघ ने किया सरकार के इस निर्णय का समर्थन... ddnewsportal.com
वोकेशनल शिक्षक संघ ने किया सरकार के इस निर्णय का समर्थन...
व्यावसायिक शिक्षा को मिलेगी नई दिशा, पीटीए की तर्ज पर पॉलिसी बनाने की भी उठाई मांग
व्यावसायिक शिक्षक संघ ने सरकार द्वारा आयोजित वोकेशनल कार्यशालाओं का समर्थन किया है। हाल ही में सरकार द्वारा आयोजित वोकेशनल कार्यशालाओं का आयोजन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया गया। सरकार द्वारा इन कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में विभिन्न जिलाओं से आए प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। ये पहला मौका है जब सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है। इन कार्यशालाओं की व्यावसायिक शिक्षक संघ ने जम कर सराहना की है। संघ के प्रधान अश्वनी डटवालियां ने बताया कि इस तरह की कार्शालाओं से व्यावसायिक शिक्षा को एक नई दिशा मिलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षकों के बारे में भी सोंचे। गौरतलब है न्यू एजुकेशन पॉलिसी में भी व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया गया है। जिन कंधो पर व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की जा रही है वहीं लंबे समय से शोषण का शिकार हो रहे है। व्यावसायिक शिक्षक लगभग 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी कम्पनियों के अधीन काम करने को मजबूर हैं। अब इन शिक्षकों की एक मात्र मांग है कि कांग्रेस सरकार इनके लिए भी PTA शिक्षकों की भांति जल्द ही स्थाई नीति निर्माण करे।