Paonta Sahib: निर्धन परिवार की बेटी को रोटरी सखी की भेंट, जुटाया जरूरत का सामान... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: निर्धन परिवार की बेटी को रोटरी सखी की भेंट, जुटाया जरूरत का सामान...
पांवटा साहिब में रोटरी सखी ने निर्धन परिवार की बेटी के विविह के लिए यादगार भेंट दी है। रोटरी ने बेटी के शादी के लिए सामान जुटाकर भेंट किया। जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब के बांगरण निवासी रिजवाना सुरजपुर में एक निजी कंपनी में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती है तथा सुरजपुर में ही किराए के मकान में रहती है। 5 मई को उनके बेटी मुस्कान की शादी तय हुई है। लेकिन महिला अपनी बेटी के शादी के लिए सामान लेने में असमर्थ थी। इसकी जानकारी रोटरी सखी पांवटा
साहिब की अध्यक्ष मीनाक्षी रहल व समाजसेवी योगिता गोयल को मिली तथा उसके बाद रोटरी सखी ने मुस्कान की शादी के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करवाया। सोमवार को रोटरी सखी की अध्यक्ष मीनाक्षी रहल, समाजसेवी योगिता गोयल, सचिव अल्का शर्मा, ममता सत्ती, गगनप्रीत आदि ने रिजवाना के घर जाकर बेटी के लिए जरूरी सामान भेंट किया गया। रोटरी सखी की अध्यक्ष मीनाक्षी रहल बताया कि समय समय पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आते है तथा भविष्य में भी रोटरी सखी इस तरह का काम करते रहेंगे ताकि समाज में आपसी भाईचारा बने रहे।