ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को भी नही नजर आ रही छात्रों की समस्याएँ- किरनेश जंग- ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को भी नही नजर आ रही छात्रों की समस्याएँ- किरनेश जंग- ddnewsportal.com

एनएसयुआई की हड़ताल मे पंहुचे पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग

कहा; ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को भी नही नजर आ रही छात्रों की समस्याएँ।

NSUI सिरमौर द्वारा प्रदेश भर के लाखों छात्रों के भविष्य के लिए की जा रही क्रमिक भूख हड़ताल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्रों के समर्थन में पावँटा साहिब पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता चौधरी किरनेश जंग पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात

की तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक व वरिष्ट कांग्रेस नेता किरनेश जंग ने कहां कि प्रदेश सरकार को अपना अहंकार भूल कर छात्रों की मांगो को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हे दुख होता है कि ये सरकार को छात्रों की समस्या नही दिख रही है व छात्रों की जान को  जोखिम में डाल कर परीक्षाएं करवा रही है और साथ ही म प्रदेश में बिना ननीति  के यह सरकार कार्य कर रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का छात्रों के प्रति यही तानाशाही रवैया रहा तो छात्र वर्ग इन्हें 2022 में बाहर का रास्ता दिखायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर तरह से छात्रों के समर्थन में छात्र वर्ग के साथ है। पांवटा के पूर्व विधायक ने सरकार के साथ साथ प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े किए तथा कहा कि प्रशासन को एनएसयूआई छात्रों की छात्र हितैषी मांगों को सुनना चाहिए तथा भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मुलाकात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदेश भर के लाखों छात्रों के भविष्य के लिए भूख हड़ताल शुरू की है। अगर सरकार छात्रों की मांगों को पूरा नही करेगी तो प्रदेश के छात्र जो कि भारत के नागरिक होने के नाते मताधिकार की शक्ति भी रखते है व युवा मतशक्ति प्रदेश की बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने उर्जा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री सरकार की मस्ती में लीन है, उन्हें सिरमौर के छात्रों की आवाज़

को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाना चाहिए लेकिन उन्हें सिरमौर व पांवटा साहिब के युवा छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर कांग्रेस व पावँटा कांग्रेस एनएसयूआई की छात्रहितैषी मांगों के साथ खड़ी है तथा छात्रों की मांगों का समर्थन करती है। इस मौके पर माइनॉरिटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष इक़बाल मोहम्मद, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रणबीर चौहान, युवा कांग्रेस नेता अरिकेश जंग, पावँटा के जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा नेता आशिक़ मोहम्मद, नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिल खान, पांवटा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, एनएसयूआई जिला सचिव विक्रम शर्मा, महासचिव अखिल व अंकुर ठूडू, सुमित राजपूत, संस्कृत कॉलेज कैंपस अध्यक्ष अंकित जयाण, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।