अंगारों पर भक्त....... 11 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
अंगारों पर भक्त.......
11 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
प्रवासी हिमाचली, स्कूल खुलने पर संशय, विधायक का एक्सीडेंट, जवान की मौत, ठोडो की जंग, पुलिस भर्ती, सरकार की घबराहट, ॠषि पंचमी की धूम और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- नेंज मेड लाईफ साईंसिज मे 200 का वैक्सीनेशन।
पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र रामपुर घाट स्थित नेंज मेड साइन्स फ़ार्मा के परिसर में कंपनी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंपनी के कर्मचारियों को कोरोना
वायरस से बचाने के लिए कोविद वैक्सीनशन कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनशन कार्यकर्म का कंपनी के कर्मचारियों ने पूर्ण लाभ उठाते हुए और वैक्सीनशन के महत्व को समझते हुए अपना-अपना वैक्सीनशन करवाया। कुल 200 कर्मचारियों का वैक्सीनशन किया गया। इस मोके पर रोटरी पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मलहोत्रा, इंदरदीप भटिया और राकेश रेहल विशेष रूप से मौजूद रहे।
2- उपचुनाव से घबरा रही प्रदेश सरकार- भंडारी
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी का कहना है कि प्रदेश की सरकार उपचुनाव से घबरा रही है। यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार ने चुनाव आयोग पर दबाव डालकर उपचुनाव को टाला है। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही इन चुनाव को नहीं करवाना चाहती लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में सरकार को अपनी जनविरोधी नीतियों का सामना करना पड़ेगा। सिरमौर दौरे पर पहुंचे निगम भंडारी नाहन मे पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस जन
चेतना यात्रा निकालकर लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेगी। निगम भंडारी ने कहा कि चुनाव के समय इस सरकार ने वायदा किया था कि हर घर से युवा को रोजगार दिया जाएगा मगर यह वायदा झूठा साबित हुआ है। अंदाजन हिमाचल प्रदेश में 15 से 20 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। युवा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक संगठनों के अलावा युवाओं ने यहां तक कि बच्चों ने भी अपना योगदान दिया लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा घोटाले किये गये जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार मांग करती रही है कि इस घोटाले में शामिल सभी नेताओं व अधिकारियों के नाम उजागर की जाए। नाहन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है जिसका सीधा खामियाजा यहां क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। कोरोना के दौरान यहां पर जो वेंटिलेटर दिए गए थे उनमें से अधिकतर वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं और मौजूदा में मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है जो चिंतनीय विषय है।
3- गिरिपार क्षेत्र मे पंचमी पर्व की रही धूम।
जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में ऋषि पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला के सभी उन स्थानों पर ऋषि पंचमी का आयोजन किया जाता है जहाँ जहाँ पर महासू देवता के मन्दिर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र के शमाह, शिल्ला, टटियाणा, कोटी, खड़काहं, बियोंग, गताधार, डाहर व द्राबिल आदि क्षेत्रों में ऋषि पंचमी पर्व की खूब धूम देखने
को मिली। ऋषि पंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर महासू देवता के जागरण का आयोजन होता है। रात को महासू भक्त अग्नि परीक्षा भी देते है भक्त आग के दहकते अंगारों पर कूदते है। अंगारों पर कूदने के बावजूद महासू भक्तों को आंच तक नही आती है। पूजन के दौरान महासू भक्तों द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना भी की जाती है। महासू देवता भक्तों ने बताया कि इस पर्व का उनका बेसब्री से इन्तजार रहता है। क्षेत्र में यह पर्व दो दिनों तक मनाया जाता है। पहले दिन देर सायं महासू महाराज को पवित्र स्नान करवाया जाता है और उसके बाद हर रात भर महासू देवता का जागरण किया जाता है जबकि अगले दिन नाच गानों का दौर चला रहता है।
4- नाहन-शिमला एनएच भूस्खलन से पांच घंटे बंद।
नाहन-शिमला नेशनल हाईवे भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन के चलते जिला मुख्यालय नाहन से 5 किलोमीटर दूर सेन की सेर के नजदीक बंद हो गया। जिसे करीब पांच घंटे बाद बहाल कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक
बीती रात्रि करीब 8:00 बजे हाइवे भारी मलबा आने के चलते बन्द हुआ। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें दोनों छोरों पर लगी रही। जिससे सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। एनएच पर आए मलबे को हटाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया और मार्ग के दोनों छोरों पर जेसीबी मशीनें लगाकर मार्ग बहाली का कार्य किया गया। इस दौरान कई घंटों बंद रहे हाईवे के चलते सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में फंसे रहे और सैकड़ों लोग अंधेरे में मार्ग खुलने का इंतजार करते नजर आए। बताया जा रहा है कि रात्रि करीब 3 बजे तक हाइवे बहाल हो पाया।
5- स्वास्थ्य मंत्री कल सिरमौर के बढ़ोली में जन मंच की करेंगे अध्यक्षता।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सहजल कल पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड राजगढ़ कि ग्राम पंचायत कोटी पधोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ोली में आयोजित 20वें जन मंच की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल 11 सितम्बर को सांय 6 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह 10 बजे बढ़ोली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करेंगे।
(हिमाचल)
1- प्रवासी हिमाचलियों की समस्या का करेंगे समाधान: मुख्यमंत्री
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के बाहर रहे रहे लाखों हिमाचलियों की विभिन्न समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया है। दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से मोर्चा चेयरमैन राजेश ठाकुर के नेतृत्व में हुई मुलाकात के दौरान
प्रतिनिधिमंडल ने बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल वासियों के अधिकार बहाली की मांग की। राजेश ने कहा कि जन्मभूमि से दूर रह रहे हिमाचल वासियों को मेडिकल शिक्षा में राज्य के 85 प्रतिशत कोटे में अधिकार को बहाल कर सभी हिमाचल वासियों को शिक्षा का एक समान अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने 2018 में लगाए गए प्रतिबंध को हटाकर कोटे को बहाल करने की मांग उठाई। ठाकुर ने कहा कि रोजगार के लिए बाहरी राज्यों में रहना हिमाचल वासियों की मजबूरी है और सभी के खेत, घर, जमीन, वहीं गांव में हैं। ऐसे में वह बाहरी कैसे हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तकनीकी रूप से महत्वपूर्ण इस विषय को देखेंगे और इसका हल भी निकालेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने वालों में कर्नल प्रेम चौधरी, केआर वर्मा, रविन्द्र शर्मा, बालक राम चौधरी, रम रत्न शर्मा आदि शामिल रहे।
2- स्कूलों मे विद्यार्थियों को बुलाने के आसार कम।
हिमाचल प्रदेश में 15 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के आसार कम लग रहे हैं। सूचना है कि सरकार विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 19 सितंबर तक दोबारा बंद करने की तैयारी है। राष्ट्रपति दौरे के चलते भी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की योजना है। अभी परीक्षाओं के चलते 14 सितंबर
तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रखे गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को सरकार दोबारा स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का फैसला ले सकती है। इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी कह चुके हैं कि स्कूल खोलने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। कोरोना मामले कम होने के बाद ही विचार करेंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट अभी सरकार की उम्मीद के अनुरूप नही हो रही है। इसलिए 15 सितम्बर को स्कूल खुलने के आसार कम ही है।
3- कार लुढ़की, विधायक सहित सात घायल।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार मे एक कार बाहू-बालों सड़क से 50 मीटर नीचे लुढ़क गई। इस घटना मे बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी समेत कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं। सभी लोग बालों में पांजो मेले से लौट रहे थे। विधायक सुरेंद्र शौरी शनिवार सुबह 11 बजे बालों में पांजो पर्व के अवसर पर देवता बालू नाग के दर पर माथा टेकने गए थे। विधायक की गाड़ी बाहू में खड़ी थी। यहां से विधायक दो किलोमीटर बालों तक पैदल गए। लौटते समय करीब एक किलोमीटर तक का सफर विधायक ने पैदल तय किया। इस बीच रास्ते में
विधायक ने आरओ तीर्थन संजो ठाकुर (एचपी 34 डी 7588) की कार में लिफ्ट ली। आरओ तीर्थन भी बालों से बाहू की तरफ अपनी गाड़ी में आ रही थीं, लेकिन दो मिनट बाद ही कार चिकनी मिट्टी होने के कारण सड़क से फिसल कर नीचे लुढ़क गई। पलटे खाकर 50 मीटर नीचे जाकर यह गाड़ी सीधी खड़ी हो गई। हादसे में वाहन में सवार विधायक सुरेंद्र शौरी, संजो ठाकुर (36) निवासी मड़घन, सौम्या ठाकुर (5) और मन्नत (7) पुत्री संग्राम सिंह, रीता (28) पुत्री ओम प्रकाश निवासी डुघीलग, कुल्लू, पलक (15) पुत्री मनोज कुमार निवासी बनेड़, लता देवी (60) निवासी डुघीलग घायल हो गए। घायलों को बंजार अस्पताल लाया, जिनमें छह को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि विधायक शौरी का बंजार में ही उपचार चल रहा है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
4- पहली ठोडो स्पोर्टस नेशनल चैंपियनशिप का आगाज़।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में शनिवार से पहली ठोडो स्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप शुरू हो गई है। चैंपियनशिप का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। ठोडो एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने बताया कि दो दिन की प्रतियोगिता में 11 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। इनमें हिमाचल, केरल, आसाम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और पुडुचेरी शामिल हैं। मंत्री
ने इस मौके पर विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी। कहा कि देश और प्रदेश में विभिन्न खेल संघों को पारंपरिक खेलों को विश्व स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कबड्डी को भी पारंपरिक खेल माना जाता था। आज उसकी मान्यता देश ही नहीं, पूरे विश्व में है। कबड्डी के खिलाड़ी विश्व स्तर पर पहचान बना रहे हैं। पारंपरिक खेलों के विषय पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री से बात कर इस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठोडो हिमाचल का पारंपरिक खेल रहा है। आज पूरे देश में मार्शल आर्ट के साथ मिलकर खेल गतिविधि के रूप में प्रचलित किया है। उन्होंने ठोडो खेल को बढ़ावा देने के लिए संघ को 51,000 रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर संयुक्त सचिव इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन राजेश भंडारी और तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
5- पुलिस मे भर्ती का मौका, भरे जायेंगे 1334 पद।
हिमाचल प्रदेश मे पुलिस मे सेवाएं देने के चाहवानों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही हिमाचल प्रदेश या एचपी पुलिस विभाग द्वारा शुरू की जाएगी। इस भर्ती अभियान के जरिए 1334 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 अधिसूचना के मुताबिक 1 अक्तूबर 2021 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Citizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। गोर हो कि इन पदों को आवेदन करने के लिए 31 अक्टूबर, 2021 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 +2 या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि 1 अक्टूबर, 2021ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदन करने के लिए लिंक 1 अक्टूबर, 2021 को सुबह 8 बजे से सक्रिय होगी। उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती के बारे में अधिक अपडेट जानने के लिए citizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
आवेदकों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों के लिए 1500 मीटर दौड़, महिलाओं के लिए 800 मीटर दौड़ होगी। इस दौरान हाई जंप और बोर्ड जंप भी आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा भी देनी होगी जो 80 अंकों की होगी। परीक्षा 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। अंतिम मेरिट सूची तैयार करते वक्त लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, उम्मीदवारों की ऊंचाई और प्रमाणपत्रों की जांच को ध्यान में रखा जाएगा।
6- मौसम अपडेट- 26 सितम्बर को विदा होगा मानसून।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से 26 सितंबर तक मानसून विदा होगा। 13 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने के आसार हैं। 17 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है। प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक 19 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। मंडी जिले को छोड़कर प्रदेश के शेष सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मंडी जिले में भी सामान्य से मात्र दो फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। 13 जून से 11 सितंबर तक प्रदेश भर में 566 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में सामान्य बारिश 696 मिलीमीटर को माना गया है। पिछले वर्ष हिमाचल से मानसून 30 सितम्बर को विदा हुआ था।
क्राइम/एक्सीडेंट
1- सिरमौर के जवान ने अस्पताल मे तौड़ा दम।
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की मानगढ़ पंचायत के भारतीय सेना में नायक राजीव कांत की देर रात चंडीमंदिर आर्मी कमांड अस्पताल में मृत्यु हो गई है। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गत वर्ष दिल्ली में उनका ऑपरेशन भी हुआ था। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के पोस्टल डिपार्टमेंट में कार्यरत राजीव कांत की पोस्टिंग इन दिनों कसौली आर्मी कैंट में
थी। शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, तो उन्हें चंडी चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में लाया गया, जहां पर देर रात को उनकी मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव देह कसौली आर्मी कैंट को सौंप दिया गया है, जहां से अब उनके पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव मानगढ़ पहुंचाया जाएगा। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजीव कांत अपने पीछे पत्नी मथुरा देवी, पुत्री कल्पना शर्मा व पुत्र शुभम शर्मा को छोड़ गए हैं। राजीव कांत का जन्म 15 मई 1968 को मानगढ़ में हुआ था। वह 10 सितंबर 1997 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग कसौली आर्मी कैंट में थी। बताया जा रहा है कि आर्मी कैंट कसौली की ओर से उनके परिजनों को उनकी राजीव कांत की मृत्यु की सूचना शनिवार सुबह ही दे दी गई थी, जहां पर अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है।
2- पांवटा मे बाता नदी ने उगला युवक का शव।
पांवटा साहिब की बाता नदी में शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा थाना के अंतर्गत सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सुबह माजरा पुलिस को सूचना मिली कि बाता नदी में एक व्यक्ति का शव दोनों किनारे के बीच पानी में पड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने जब स्थानीय पंचायत प्रधान से मृतक के बारे में पता किया तो संजीव कुमार पुत्र बनारसी दास निवासी रामपुर बंजारन तहसील धौलाकुआं ने मौके पर पहुंचकर मौके पर शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। मृतक कुलदीप के भाई संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई इलेक्ट्रिशन का काम करता है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। उसके भाई को मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं, जिसकी वह दवाई खाता है। मृतक कुलदीप पिछले कल शाम को बाता नदी के साथ अपनी जमीन पर घास काटने गया था, जोकि शाम को वापिस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके नंबर पर भी फोन किया, लेकिन नंबर बंद आने पर उन्हें लगा कि वह इलेक्ट्रिशन के काम से कहीं गया हुआ है। सुबह ही पता चला कि उसका भाई बाता नदी में मृत पड़ा है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई ने कुलदीप की मृत्यु पर किसी भी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-