शिलाई: कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवियों ने की नाया गाँव में साफ-सफाई, स्वच्छ भारत अभियान... ddnewsportal.com
शिलाई: कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवियों ने की नाया गाँव में साफ-सफाई, स्वच्छ भारत अभियान...
"स्वच्छ भारत दिवस" और स्वच्छ भारत के सपने को साकार बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश मुताबिक राजकीय महाविद्यालय शिलाई के स्वयंसेवकों ने "स्वच्छता ही सेवा: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" अभियान के समापन अवसर पर महाविद्यालय की
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2 द्वारा गोद लिए गए नाया गांव में साफ-सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य यशपाल शर्मा तथा सहायक आचार्या सुजाता खमन के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने न केवल संपूर्ण नाया गाँव से पॉलिथीन उठाया बल्कि नाया गाँव में स्थित मुख्य मंदिर परिसर की भी सफाई की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारियों ने गाँव के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में भी सुना।