मस्तभोज में बनेगा चूडेश्वर सेवा समिति का अपना भव्य भवन ddnewsportal.com

मस्तभोज में बनेगा चूडेश्वर सेवा समिति का अपना भव्य भवन  ddnewsportal.com

मस्तभोज में बनेगा चूडेश्वर सेवा समिति का अपना भव्य भवन

आजीवन सदस्य गुमान सिंह शर्मा ने भूमि दान को दी सहमति, इकाई ने जताया आभार।

कफोटा नागरिक उपमंडल के अर्न्तगत जाखना मे चूडेश्वर सेवा समिति का अपना भव्य भवन बनेगा। भवन के लिए समिति के एक आजीवन सदस्य ने भूमिदान को अपनी सहमति दे दी है। रविवार को चूडेश्वर सेवा समिति इकाई मस्तभोज की अहम बैठक पंचायत भवन काण्डों च्योग के प्रांगण मे सम्पन्न हुई। समिति

पदाधिकारी रतिराम रंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि जाखना मे समीति का अपना भवन होना चाहिए। भवन निर्माण हेतु गुमान सिहं शर्मा गांव ठाणा वाले ने जमीन दान स्वरूप देने की सहमति दी है।

समिति उनका इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती है। इस बैठक में राजेश चौहान गांव पभार व शिरगुल सेवा समिति शरली व कुन्दन चौहान ग्राम काण्डों ने समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। श्याम दत्त शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत काण्डों च्योग, किरण बाला ग्राम पभार व सुनील चौहान ग्राम काण्डों ने समिति की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। समिति ने उपरोक्त सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।
इन सब के बीच विशेष बात यह है कि गुमान सिंह शर्मा का पूरा परिवार समिति के आजीवन सदस्य है और चूडेश्वर महाराज के प्रति अपनी अथाह श्रद्धा रखते हैं।