Paonta Sahib: भूतपूर्व सैनिक संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, नई कार्यकारिणी को सौंपा कार्यभार, वीर शहीद के परिजनों को सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भूतपूर्व सैनिक संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, नई कार्यकारिणी को सौंपा कार्यभार, वीर शहीद के परिजनों को सम्मान...
भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई ने रविवार को संगठन का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर खुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी एनपीआस सहोता, व्यवसायी व समाजसेवी नीता राम शर्मा और ओमप्रकाश चौहान मौजूद रहे। समारोह के अतिथि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। आमंत्रित अतिथि के तौर पर ऑनरेरी केप्टन मामराज चौहान मौजूद रहे।
इस स्थापना दिवस एवं त्रैवार्षिक समारोह में जहां नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया वहीं इस मौके पर शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। समारोह का मंच संचालन कर रहे नरेंद्र ठुंडू ने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।
जिसमे तरुण गुरंग, अध्यक्ष, हरिन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, रामभज धिमान, उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश चौहान, सचिव, हरपाल सिंह, सह-सचिव, ईमेल नेगी, सह-सचिव, नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष, निर्मल सिंह, सह-कोषाध्यक्ष, हरजीत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी, अब्दुल वाहिद, सोशल मीडिया प्रभारी तथा जगदीश चंद्र, सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए।
संरक्षक डॉक्टर (केप्टन) एस पी खेड़ा, कानूनी सलाहकार विरेन्द्र चौहान को बनाया गया। कोर कमेटी में करनैल सिंह, नरेन्द्र सिंह ठुंडू, स्वर्णजीत, रामभज शर्मा, हाकम सिंह, सुरेश देवा, नारायण बिरसांटा, संतराम चौहान, तिलक राज के नाम शामिल है।
सलाहकार में कैप्टन पी सी भंडारी, आशीष तोमर, सुरेंद्र शर्मा, दिवान सिंह, मामराज ठाकुर, निरंजन सिंह, खजान शर्मा, केदार सिंह, हरजीत सिंह, के नाम सम्मिलित है।
■ इन वीरनारी और वीरमाता-वीरपिता को किया सम्मानित:
इस मौके पर संगठन ने वीरनारी मेलो देवी, शहीद कुलविंदर सिंह, डोइयांवाला, वीरनारी शीला देवी, शहीद कल्याण सिंह, हलाहां,
वीरनारी वीना देवी, शहीद शैर सिंह, सुरजपुर,
वीरनारी राखी देवी, शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र, माजरा, वीरमाता कमला देवी, शहीद शाम सिंह, बांदली, वीरनारी रजनी देवी, शहीद सोहन सिंह, मानपुर देवड़ा, वीरमाता मुरतो देवी व वीर पिता कुंदन सिंह, शहीद भरत सिंह, शखोली, वीरमाता रेखा देवी, शहीद प्रशांत ठाकुर, सेना मेडल, ठक्कर गवाना और वीरमाता संतरो देवी, शहीद अशीष सिंह, भरली आदि को सम्मानित किया गया।
■ लोकगायक रघुवीर ठाकुर ने दी प्रस्तुति:
संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजन कार्यक्रम में हिमाचली प्रसिद्ध लोकगायक रघुवीर ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को झुमाया। उन्होंने पहाड़ी औय पंजाबी गीतों की प्रस्तुति से सभी को आनंदित किया। परिवार के साथ पंहुचे भूतपूर्व सैनिकों ने गीत संगीत का खूब आनंद लिया।