HP Weather Update: पाँवटा साहिब में लौटी ठंड, जानिए आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का कैसा रहेगा मिज़ाज... ddnewsportal.com

HP Weather Update: पाँवटा साहिब में लौटी ठंड, जानिए आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का कैसा रहेगा मिज़ाज... ddnewsportal.com

HP Weather Update: पाँवटा साहिब में लौटी ठंड, जानिए आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का कैसा रहेगा मिज़ाज...

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में भी फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है। पाँवटा साहिब और धौलाकुआं जैसे मैदानी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से गर्मी ने अपनी दस्तक देनी शुरु कर दी थी। लोग स्वेटर उतार चुके थे, लेकिन अब फिर से यहां भी ठंड लौट आई है। गुरुवार को भी पूरे दिन हल्की बारिश चलती रही। जबकि रात को अच्छी बारिश हुई। शुक्रवार सुबह से भी मौसम खराब बना हुआ है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक और 2 मार्च को मौसम साफ बना रहने की संभावना है। लेकिन 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में फिर बदलाव आने से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

उधर, हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के चलते चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। शिमला में भारी बारिश के साथ अंधड़ चल रहा है। बारिश-बर्फबारी और भूस्खलन के चलते चार नेशनल हाईवे समेत प्रदेश में लगभग 250 सड़कें बंद हो गई हैं।

भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण उप मंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने कुल्लू उपमंडल के सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है। जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।