Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क कैंप, कुंडियो में 200 से अधिक रोगियों ने उठाया लाभ... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क कैंप, कुंडियो में 200 से अधिक रोगियों ने उठाया लाभ... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क कैंप, कुंडियो में 200 से अधिक रोगियों ने उठाया लाभ...

पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों में किया गया। इस शिविर में डॉक्टर शालिनी मंगला, डॉक्टर अनीस अहमद हाशमी, डॉक्टर नेहा, सुमित्रा, मनजीत चौधरी, ममता, बबली, रणदीप सिंह, तान्या, रामलाल शर्मा, अंकुश, कमल आदि ने 219

रोगियों की जांच की, जिसमें सामान्य रोग के 77, आंखों की जांच 82, दंत रोग के 32 तथा बाल रोग के 28 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गई। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ईसीजी,  डायलिसिस, एडवांस  लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे

आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है। इस स्वास्थ्य शिविर में नरेंद्र उप प्रधान ग्राम पंचायत कुंडियों, सतविंदर सिंह, रणजीत सिंह, बूटा सिंह, सरदार सरवन सिंह आदि मौजूद रहे।