Sirmour: गिरिपार क्षेत्र के जोगेन्द्र चौहान जलशक्ति विभाग में इंजिनियर इन चीफ प्रमोट, इस समिति ने दी बधाई... ddnewsportal.com

Sirmour: गिरिपार क्षेत्र के जोगेन्द्र चौहान जलशक्ति विभाग में इंजिनियर इन चीफ प्रमोट, इस समिति ने दी बधाई...
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के जोगेन्द्र सिंह चौहान हि०प्र० जलशक्ति विभाग में चीफ इंजीनियर से इंजीनियर इन चीफ ( ENC) पदोन्नत हुए है। उनकी प्रमोशन पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा जानकार व रिश्तेदार उन्हें बधाई दे रहे हैं। जोगेन्द्र चौहान गिरिपार क्षेत्र की मशहूर पंचायत लाणा चेता के निवासी है।
जोगेंद्र सिंह चौहान एक प्रतिभाशाली, सुयोग्य, मधुर भाषी और व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं, ये IIT रुड़की से M tech. में अपने बैच के टाॅपर रहे हैं और कमीशन से चयन होने पर भी अपने बैच में टाॅपर रहे हैं।
इनके परिवार का हाटी समिति के लिए भी हमेशा बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्व० राजेन्द्र शास्त्री इनके सगे भाई, जिन्होंने ग्राम
वासियों के सहयोग से अपनी लाणा चेता पंचायत से अभी तक की सर्वाधिक पौने तीन लाख रुपए की सहयोग राशि एकत्र की है। इसके अलावा हाटी महिला विंग में सुमन चौहान और नोहराधार यूनिट के सचिव भीम सिंह चौहान भी इन्हीं के परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री सहित समस्त कार्यकारिणी ने हाटी समिति की ओर से जोगेन्द्र चौहान को इस प्रतिष्ठित पदोन्नति के लिए बधाई एवं मंगल कामना दी है।