Paonta Sahib: पहाड़ी कॉलोनी में पागल कुत्तों से दहशत, अस्पताल पंहुच रहे डाॅग बाइट के मामले ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पहाड़ी कॉलोनी में पागल कुत्तों से दहशत, अस्पताल पंहुच रहे डाॅग बाइट के मामले ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पहाड़ी कॉलोनी में पागल कुत्तों से दहशत, अस्पताल पंहुच रहे डाॅग बाइट के मामले

पाँवटा साहिब के कुंजा मतरालायों पंचायत की पहाड़ी कॉलोनी में पागल कुत्तों ने दहशत फैला रखी है। यहां पर कुत्ते के काटने से लोगों में भय का का माहौल है। स्थानीय निवासियों से पंचायत और प्रशासन ने इस समस्या का हल जल्द निकालने की मांग की है। 


पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह मांटा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जब वह आरूषि शर्मा पुत्री गोविंद शर्मा जो इनके किराएदार है, को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो डॉक्टर से यह बात पता चली की कॉलोनी से अब तक कईं लोगों को कुत्ते ने काटा है, जिनका उपचार किया जा रहा है। कॉलोनी के अध्यक्ष मांटा ने पाँवटा प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रशासन इन पागल कुत्तों को सम्बन्धित विभाग के सहयोग से पकड़वा कर उचित कदम उठाए ताकि कॉलोनी के लोग एवं स्कूल जाने वाले बच्चे डर के इस माहौल से बाहर निकाल सके।