HP Weather Update: आज और कल राहत की फुहार, उसके बाद सूरज चढ़ायेगा बुखार... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज और कल राहत की फुहार, उसके बाद सूरज चढ़ायेगा बुखार... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज और कल राहत की फुहार, उसके बाद सूरज चढ़ायेगा बुखार...

हिमाचल प्रदेश में दो दिन मौसम गर्मी से राहत देने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को गरज के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, बारिश और बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा। 14 मई से मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावना है, जिससे लोगों को आगामी दिनों गर्मी का अहसास होगा।


दरअसल, प्रदेश के मैदानी क्षेत्र गर्मी के कारण भट्टी की तरह तप रहे हैं, यही कारण है कि ऊना जिला प्रशासन ने स्कूलों के टाइमिंग के शैड्यूल में भी बदलाव कर सोमवार से सुबह 8 बजे से एक बजे तक रखा है। ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके। 
उधर, प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं और अब प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में 2 एनएच और स्पीति मंडल की 2 सड़कें, जिला कुल्लू में 1 एनएच और बंजार की 1 सड़क, कांगड़ा के इंदौरा में 1 सड़क, चम्बा के भरमौर व पांगी मंडल में 1-1 सड़क ही बंद है। ताजा हुई बारिश के कारण अब 38 बिजली ट्रांसफार्मर अवरुद्ध चल रहे हैं, जिसमें कुल्लू जिला के थलोट उपमंडल में 25, मंडी जिला के गोहर मंडल में 12 व लाहौल मंडल का 1 ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहा है।