जिला मुख्यालय पर गरजी कांग्रेस ddnewsportal.com

जिला मुख्यालय पर गरजी कांग्रेस ddnewsportal.com

जिला मुख्यालय पर गरजी कांग्रेस 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने मामले को लेकर जताया विरोध, एडीसी के मार्फत राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन मे जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यूपी के लखीमपुर मे बीजेपी के एक मंत्री के बेटे के द्वारा किसानों की कथित निर्मम हत्या मामले मे रोश प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने मृतक किसानों को न्याय दिलाने के लिए एडीसी नाहन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन

भी भेजा गया है। कांग्रेस ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस मौके जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष इकबाल मोहमद, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, विधायक रेणुका विनय कुमार, अजय सोलंकी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान और मजदूर नेता प्रदीप चौहान आदि

ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिटलर को भी तानाशाही और अराजकता के मामले मे पीछे छोड़ दिया है। यदि जल्द ही मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी और केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त नही किया तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर दर्जनों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।