HP Weather Update: राहत देगा अंबर, एक सप्ताह तक हल्की बारिश... ddnewsportal.com

HP Weather Update: राहत देगा अंबर, एक सप्ताह तक हल्की बारिश...
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम में संभावित बदलाव के चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 14 से 16 मई तक राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। 17 व 18 मई को मध्य व उच्च पहाड़ी कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी। 19 व 20 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना भी जताई गई है।