HP BOSE Result News: जमा दो की वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर आया शिक्षा बोर्ड का बयान, तो पहली बार होगा ऐसा... ddnewsportal.com

HP BOSE Result News: जमा दो की वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर आया शिक्षा बोर्ड का बयान, तो पहली बार होगा ऐसा...
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम को लेकर शिक्षा बोर्ड का बड़ा बयान आया है। यह परिणाम पहली बार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मौजूदगी निकाला जा सकता है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर आ रहे हैं। वह धर्मशाला और पालमपुर जाने वाले हैं।
इसी बीच प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व जमा दो का परीक्षा परिणाम तैयार हो रहा है। बोर्ड ने 15 मई तक परीक्षा परिणाम निकालने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में यदि परिणाम तैयार हो जाता है, तो पहली बार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मौजूदगी में प्रदेश के लाखों छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम बोर्ड अध्यक्ष की अनुमति के बाद ही निकाला जाता है।
इस बार परीक्षाओं के दौरान एक सेंटर में पेपर पहले खुल जाने से दोबारा परीक्षा करवाई गई थी, जिससे परिणाम कुछ दिन आगे खिसका है, लेकिन शिक्षा बोर्ड ने इसकी भरपाई करते हुए सीबीएससी के साथ ही नतीजे देने का प्लान कर रात-दिन एक कर दिया है।