Shillai: शिलाई काॅलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट, 100 मीटर रेस में इशिता प्रथम और... ddnewsportal.com
Shillai: शिलाई काॅलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट, 100 मीटर रेस में इशिता प्रथम और...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में प्राचार्य डॉ. जे० आर० कश्यप की अध्यक्षता में एक दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo जे ० आर० कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एथेलेटिक मीट की शुरूआत मार्च पास्ट से की गई जिसकी अगुवाई स्पोर्ट्स के संयोजक प्रो० अनिल कुमार ने की। इसमें अनेक प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई । जिसमें महाविद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, रेस के अतिरिक्त हाई जंप, लॉन्ग जंप, और शॉर्ट पुट जैसी प्रतियोगिताएं सम्मिलत रही। इसमें क्रमश: 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान इशिता, अभिषेक द्वितीय नलिनी, अनुपम तृतीय स्थान और रविना और मंजीत रहे। 200 मीटर में प्रथम स्थान पर अभिषेक व इशिता द्वितीय स्थान पर शुंभम, नलिनी तृतीय स्थान पर अनुपम व निकिता रहे।

वहीं 800 मीटर में प्रथम स्थान पर अनुपम, इशिता द्वितीय स्थान पर शुंभम, निकिता तृतीय स्थान पर तरूण नेगी व इशिता नेगी रहे। हाई जंप में प्रथम स्थान पर अभिषेक व इशिता द्वितीय स्थान पर आर्यन नेगी व नलिनी तथा तृतीय स्थान पर अनुपम और मनिषा रहे। लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान तरूण नेगी व इशिता द्वितीय स्थान पर मंजीत व नलिनी तृतीय स्थान पर अनुपम व मनिषा रहे। शॉट पुट में प्रथम स्थान पर अभय व नलिनी द्वितीय स्थान पर तरुण व रिया ठाकुर तृतीय स्थान पर प्रियांश व कशिश चौहान रहे। बेस्ट एथेलेटिक मीट में अभिषेक व इशिता को चुना गया। प्राचार्य महोदय ने विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ साथ मैडल से सम्मानित किया। इस एथेलेटिक मीट में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।
