Paonta Sahib: NCC कैडेट्स ने किया IMA देहरादून का भ्रमण, भव्य पासिंग आउट परेड देखने का मिला मौका ddnewsportal.com
Paonta Sahib: NCC कैडेट्स ने किया IMA देहरादून का भ्रमण, भव्य पासिंग आउट परेड देखने का मिला मौका
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब की एनसीसी सीनियर विंग (SW) एवं सीनियर डिविजन (SD) के कुल 60 कैडेट्स ने 11 दिसंबर, 2025 को प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून) का शैक्षिक भ्रमण किया। कैडेट्स को भारतीय सेना की गौरवशाली सैन्य परंपराओं को समझने तथा IMA की भव्य Passing Out Parade (POP) को प्रत्यक्ष रूप से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कैडेट्स ने जेंटलमेन कैडेट्स की अनुशासित और सटीक ड्रिल, ‘Antim Pag’ की परंपरा, तथा परेड की अद्भुत भव्यता को करीब से देखा, जिसने उनमें देशभक्ति, समर्पण और सैन्य सेवाओं में करियर बनाने की गहरी प्रेरणा जगाई। POP के पश्चात अधिकारियों ने कैडेट्स को IMA का इतिहास, प्रशिक्षण प्रक्रिया, चेटवुड क्रेडो, तथा नेतृत्व निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. अमिता जोशी, एनसीसी (SW) की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी, तथा एनसीसी (SD) के सीटीओ प्रो. संदीप शर्मा भी कैडेट्स के साथ उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय ने कैडेट्स को अत्यंत प्रेरणादायक संबोधन दिया और उन्हें अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा के महत्व से अवगत कराया। उनके प्रेरक शब्दों ने कैडेट्स के मनोबल को और अधिक ऊँचा किया।

एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी तथा सीटीओ प्रो. संदीप शर्मा ने बताया कि IMA की POP को प्रत्यक्ष रूप से देखना कैडेट्स के लिए एक अविस्मरणीय और अत्यंत शिक्षाप्रद अनुभव है। उन्होंने कहा कि यह दौरा कैडेट्स के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करता है। भ्रमण अत्यंत सफल रहा और सभी 60 कैडेट्स नई ऊर्जा, प्रेरणा और गर्व की भावना के साथ महाविद्यालय लौटे।
