City Beautiful में एक शाम सिरमौर के नाम का हुआ भव्य आयोजन ddnewsportal.com

City Beautiful में एक शाम सिरमौर के नाम का हुआ भव्य आयोजन ddnewsportal.com

City Beautiful में एक शाम सिरमौर के नाम 

मुख्य अतिथि सांसद इंदु गोस्वामी सहित सिरमौर की ये शख्सियतें रही मौजूद, सम्मान समारोह के साथ साथ-साथ खूब लगी नाटी...

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने भव्य तरीके से एक शाम सिरमौर के नाम वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया। पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के ओडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दीप प्रज्वलन  एवं राष्ट्र गान के उपरांत एसोशिएशन के संरक्षक फ़क़ीर चंद चौहान ने मुख्य अथिति एवं विशिष्ट अथितियों और उपस्थित सभी गण मान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।


संयोजक फ़क़ीर चंद चौहान ने कहा कि अल्पकाल के आग्रह पर अपने अति व्यस्त कार्यों के वावजूद सुश्री इन्दु गोस्वामी हमारे इस कार्यक्रम मे बतोर मुख्य अथिति आईं, न केवल हम सभी का हौसला बढ़ाया, ब्लकि कार्यक्रम मे चार चाँद लगाए। 
 मुख्य अतिथि सुश्री इंदु गोस्वामी ने अपने संबोधन में सिरमौर के लोगों को अपनी संस्कृति एवं भाईचारे को कायम रखने की बात की और सिरमौर की विरासत को आगे ले जाने की युवाओं से अपील की और सिरमौर के युवाओं से विशेष अनुरोध किया जो लोग गांव से शहरों की ओर शिक्षा ग्रहण करने के लिए एवं जॉब करने के लिए आए हैं, वह लोग अपने गांव की संस्कृति एवं विकास पर विशेष ध्यान दें और अपने अपने गांव के युवाओं को हमेशा ही प्रोत्साहित करें। क्योंकि ये हमारी संस्कृति ही है जो हमे विविधता में एकता की तस्वीर पेश करती है तथा मातृभूमि से प्रेम करना सिखाती है।

देर शाम तक चले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) अनिल शर्मा ने की, डीएसपी साहब ने सिरमौर के युवाओं को जीवन में जीवंतता के साथ आगे बढ़ने  तथा सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाने की अपील की।


विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरमौर जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कन्याल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजन भंडारी, डॉ मामराज पुंडीर (फॉर्मर ओएसडी, शिक्षा मंत्री), जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, समाज सेवक क्षितिज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम ठाकुर (गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज), देवराज चौहान (प्रधान डंडा पंचायत), पीयूष महाजन (समाज सेवक) ने मौजूदगी दर्ज की। 


विशेष अतिथि के तौर पर डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर (चेयरपर्सन लॉ डिपार्मेंट पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़), गुरमुख सिंह ठाकुर (समाज सेवक), सौरभ जोशी (पार्षद, चंडीगढ़), वेद राणा, रेणु नेहरू (नगर निगम पार्षद जिरकपुर), लक्ष्मीकान्त तिवारी

(रेडियोलोजी विभाग प्रभारी मेडिकल कॉलेज सेक्टर 32), रोहित महाजन (समज सेवक), पवन नेहरू (समाजसेवक), प्रदीप पन्नू (वरिष्ठ अधिकारी ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़), प्रवेश चंदेल (प्रसिद्ध लेखक ), सुरेश जोकटा (निदेशक जोकटा एकेडमी चंडीगढ़), शुभम् नेहरू (समाजसेवी), संदीप ठाकुर (समाजसेवक), इंजीनियर विनीश भाटिया (इंचार्ज ओपन यूनिट एनएसएस चंडीगढ़), लाल सिंह (समाजसेवक), ओम प्रकाश (समाजसेवक), पवन ठाकुर (प्रबंध निदेशक हरे कृष्णा टाइल्स पाँवटा साहिब), विजय कंवर शिक्षाविद ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। 


वहीं कार्यक्रम में सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा ज़िला सिरमौर की कुछ तथा सिरमौर के लोगों की सेवा हेतु तत्त्पर रहने वाले शख़्सियतों को सिरमौर गौरव सम्मान से सम्मानित किया। 
जिसमें डॉक्टर देवेन्द्र ठाकुर (विधि विभाग प्रमुख पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़), डॉक्टर सुनील तोमर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों  हेतु, गुरमुख सिंह ठाकुर (स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए), कुमारी पूनम पुंडीर तथा डॉक्टर निधि गौतम को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, लक्ष्मीकान्त

तिवारी को स्वास्थ्य एवम् समाजसेवा के क्षेत्र में, विक्रम ठाकुर (सहायक प्रोफेसर, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कफोटा, सिरमौर) को ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार हेतु , दलीप सिंगटा को पत्रकारिता के क्षेत्र में, प्रदीप पन्नू को स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सिरमौर गौरव से सम्मानित किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिरमौर के युवा कलाकार अजय चौहान ने अपने पहाड़ी लोक गीतों से ऐसा समा बांधा कि खचाखच भरे ऑडिटोरियम को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया ।

जय हाटी जय माटी के लगे नारे- 

राज्यसभा सांसद इन्द्रगोस्वामी के मंच पर आते ही पूरा हॉल "जय हाटी, जय माटी" के नारों से गूंजने लगा। सुश्री इन्दु गोस्वामी ने भी लोगों की भावनाओं के अनुरूप हाटी समुदाय को जनजाति का संवैधानिक दर्जा देने के लिए जनजातीय मन्त्री अर्जुन मुण्डा द्वारा बिल को राज्यसभा से पास करवाने की पूरी तैयारी की गई थी, मैं स्वयं भी सम्पर्क में थी लेकिन विपक्ष द्वारा डाले गए व्यवधान के

कारण हाटी बिल पास राज्यसभा में पास नहीं करवाया जा सका। उन्होंने आश्वस्त किया कि मानसून सत्र में हाटी जनजति बिल को पास करवाया जाएगा। सिरमौर एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि को हाटी समुदाय की संस्कृति वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक डांगरा और ढांटू भेंट किए गए। धन्यवाद प्रस्ताव मे अध्यक्ष मयंक शर्मा ने समारोह मे आये सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया। धन्यवाद प्रस्ताव के उपरांत सभी लोगों ने स्वादिष्ट धाम का आनंद लिया। 


मंच पर सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के संरक्षक श्री फकीर चन्द चौहान एवं संरक्षक अधिवक्ता दिनेश चौहान, सिरमौर एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक शर्मा, युवा विंग के अध्यक्ष जतिन ठाकुर, महिला विंग प्रमुख नेहा तोमर, उपाध्यक्ष रमेश देसाई, महामंत्री राजेश शर्मा, गौरव, अभिनय, रजत, अजय, आयुष, रोहित, किरनेश, परीक्षित, सिद्धांत, विकसित, आर्यावर्त, वशिष्ठा, ईना, मोक्षिका, कशिश, आस्था, सरवदीप, सुनिधि, केतन, अनुष्का, मुस्कान, सोनी, दिव्या ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत एवं धन्यवाद किया और सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सभी का फूल मालाओं से सम्मान किया।