Breaking: IAS-HAS के बाद अब IPS-HPS अधिकारियों के तबादले ddnewsportal.com

Breaking: IAS-HAS के बाद अब IPS-HPS अधिकारियों के तबादले ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

Breaking: IAS-HAS के बाद अब IPS-HPS अधिकारियों के तबादले 

सरकार ने बदले 26 पुलिस अधिकारी, निश्चिंत सिंह नेगी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ शिमला, पढ़ें पूरी डिटेल...

IAS-HPAS अधिकारियों के तबादलों के बाद देर शाम हिमाचल प्रदेश सरकार ने IPS-HPS ऑफिसर्स की ट्रांसफर सूची जारी की है। सरकार ने दो आईपीएस व 24 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया है। वहीं, एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी एसपी लाहौल-स्पीति लगाए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। एक एचपीएस अधिकारी का तबादला आदेश रद्द किया गया हैं। 


एचपीएस अधिकारी निश्चिंत सिंह नेगी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ शिमला, पंकज शर्मा एएसपी इंटेलिजेंस सीआईडी शिमला नरिंद्र कुमार एएसपी पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर, अजय कुमार-1 एएसपी राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो बिलासपुर, रमेश कुमार एएसपी बद्दी, नवदीप सिंह एएसपी शिमला, योगेश रोल्टा एएसपी सोलन, अमित शर्मा-2 डीएसपी राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो(मुख्यालय) शिमला तैनात किए गए हैं।

इसी तरह एचपीएस अधिकारी खजान राम परियोजना सुरक्षा अधिकारी बीबीएमबी सुंदरनगर, दुष्यंत सरपाल डीएसपी एचपीएपी जुन्गा शिमला, जसवीर सिंह डीएसपी प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना, कमल किशोर-2 डीएसपी इंटेलिजेंस सीआईडी शिमला, शेर सिंह एसडीपीओ बंजार कुल्लू, फिरोज खान एसडीपीओ नालागढ़, विशाल वर्मा डीएसपी पांचवीं आईआरबीएन बस्सी, अंकित शर्मा डीएसपी प्रथम आईआरबीएन बनगढ़, रविंद्र कुमार एसडीपीओ रोहड़ू, अनिल कुमार-3

एसडीपीओ देहरा, लखवीर सिंह डीएसपी एलआर बद्दी, चमन लाल डीएसपी चतुर्थ आईआरबीएन जंगलबेरी, हेम राम डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू, महेंद्र ठाकुर एसडीपीओ सलूणी, मनीष चौधरी डीएसपी मुख्यालय केलांग और राजेश कुमार को डीएसपी कुल्लू तैनात किया गया है।
एचपीएस अधिकारी अजय कुमार-2 का तबादला रद्द किया गया है। वहीं, संदीप कुमार भारद्वाज व दिनेश कुमार के तबादला आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। 
गोर हो कि सरकार ने सोमवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। पांच अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह 16 एचएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।