टिकटों पर माथापच्ची....... 17 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
टिकटों पर माथापच्ची.......
17 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
चुनाव की अधिसूचना जारी
हिमाचल को चाहिए 67 कंपनियां
सीएम इस दिन भरेंगे नामांकन
अनुशासन में रहें युकां: सुक्खू
भाजपा के टिकट को दिल्ली में मंथन
रविवार को भी हो नामांकन: अग्निहोत्री
14 डेलीगेट्स ने नही किया मतदान
हिमाचल में दवा के सैंपल फेल
हिमाचल के बॉर्डर हुए सील
तीन दिन नामांकन नही: महाजन
नेता करें आचार संहिता का पालन: डीसी
दूसरे दर्जे का जीवन क्यों: गैर कृषक मंच
शराब की खेप-चिट्टे के साथ पकड़े चार
सिरमौर जिला कोरोना मुक्त।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- 22 से 24 तक नही लिये जायेंगे नामांकन: एसडीएम
निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज पत्रकार वार्ता कर विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने तैयारियों और नामांकन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज यानि सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक चलेगी। लेकिन इसमे अहम यह है कि 22 से 24 अक्तूबर तक नामांकन पत्र नहीं लिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च से संबंधित कमेटी भी बना ली गई है। एक काऊंटर सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए बनाया है जबकि नामांकन का कांऊटर भी स्थापित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में कुल 84204 वैटर हैं जिनमे से पुरूष मतदाता 43707 और महिला मतदाता 40497 शामिल है। नये वोटरों की संख्या 3572 है। इस बार जो नई सुविधा वोटर के लिए हैं उनमे तीन केटेगरी, पहली 80 वर्ष से अधाक आयु के मतदाता, दूसरे दिव्यांग और तीसरे कोविड
पाॅजिटिव पेशेंट है, को घर पर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए फार्म 12डी का वितरण करवाया जाएगा। ये ऑप्शनल है, यदि ये चाहें तो घर पर भी वोट डाल सकते हें या पोलिंग बूथ पर भी वोट डालने आ सकते हैं। सी विजिल एप की सुविधा भी मौजूद है। इसमे कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। ई-केवाईसी सुविधा भी उपलब्ध है, इसमे आप कैंडिडेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन्होनेे बताया कि 80 वर्ष की आयु से अधिक के 1253 वोटर है तथा दिव्यांग वोटर की संख्या 463 है। खास यह है कि 23 वोटर 100 वर्ष से अधिक की आयु के भी मौजूद है। चुनाव के मद्देनजर 9 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम का गठन किया गया है जो 24 घंटे काम करेगी। इसी प्रकार स्टेटेस्टिक सर्विलेंस की भी 9 टीमें बनाई गई है। विधानसभा के तीन बॉर्डर पर भी या टीमे तैनात रहेगी। अन्य सभी टीमों का भी गठन कर
दिया गया है। कंट्रोल रूम एसडीएम ऑफिस में सेटअप किया है जिसका लैंडलाइन नंबर 01704-299049 है। सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किये हैं। जिन्होंने सभी पोलिंग बूथों की रिपोर्ट उन्हे सौंप दी है। पाँवटा साहिब में 46 संवेदनशील और 20 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किये है। पाँवटा साहिब में कुल 103 बूथ है। इनमे से पांच बूथ महिला कर्मचारियों के विशेष होंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक मीटिंग के लिए परमिशन लेनी जरूरी है। इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।
2- राजनैतिक दल चुनाव के दौरान करें आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन: गौतम
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज यहां आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दल विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करे ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा कोरोना संक्रमित रोगियों को मतदान की पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना सहमति पत्र देना आवश्यक होगा जिसके लिए वह सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप-मण्डल दंडाधिकारी के कार्यालय में 21 अक्तूबर, 2022 तक प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए घर-द्वार पर मतदान पार्टी जिसमें दो मतदान अधिकारी, एक विडियों ग्राफर, एक सेक्टर अधिकारी, एक बूथ स्तर अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे। उन्होंने कहा जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान पार्टी द्वारा संचालित किया जाएगा इसके अतिरिक्त जिला के 16 मतदान केन्द्रों में महिला मतदान पार्टियां कार्यरत रहेगी जिनमें नाहन तथा पांवटा साहिब में पांच-पांच जबकि पच्छाद, श्री रेणुका जी तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केन्द्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिनमें मतदाताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया
कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के फलस्वरूप वह चुनाव के दौरान ईको फ्रेंडली चुनाव सामग्री जिसमें विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार की आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत cvigil.eci.gov.in & NGRS Portal पर भी कर सकता है इसके अतिरिक्त चुनाव विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 563 पोलिग स्टेशन स्थापित किए गए है जिनमें से 295 मतदान केन्द्रों की मतदान के दिन वेबकॉस्टिंग की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, तहसीलदार निर्वाचन वेद प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार नारायण दास धीमान, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार के अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
3- गैर कृषक दूसरे दर्जे का जीवन जीने को मजबूर: मंच
गैर कृषक एकता मंच ० प्र० (सिरमौर इकाई) की एक बैठक राजेन्द्र मट्ट की अध्यक्षता में पावटा साहिब में सम्पन्न हुई जिसमें हि० प्र० टेनैन्सी एण्ड लैण्ड रिकार्यंज एक्ट 1972 की धारा-118 जिसके कारण अनेक ऐसे हिमाचली नागरिक, जो एक्ट के लागू होने से पहले के प्रदेशवासी है और अपने ही प्रदेश में दूसरे दर्जे का जीवन जीने को मजबूर हैं, की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश साहनी, महासचिव सुनीत जोशी व सचिव राकेश गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पी०डी० बढोला राम अवतार तिवारी, गणेश दत्त शास्त्री आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। बैठक में हुई चर्चा अनुसार उक्त एक्ट की धारा-118 के अन्तर्गत तत्कालीन प्रदेशवासियों को हिमाचली कृषक तथा हिमाचली गैर कृषक में वर्गीकृत करना न्याय संगत नहीं था। उक्त एक्ट के ऐसे प्रावधान भी न्याय संगत नहीं है जिसके आधार पर बहुत से गैर कृषको जिसमें (1) भूमिहीन मजदूर (Landless laborers) (2) भूमिहीन अनुसूचित जाति/जन वर्ग (Landless SC/ST category) (3) गांव के कारीगर (village artisans ) (4) गु पालन, पशुपालन, डेयरी फार्मिग आदि (Allied pursuits) कार्य करने वाले नागरिकों को तो कृषक के समान
अधिकार प्रदान किए गए और तत्कालीन शेष हिमाचली गैर कृषक नागरिकों को इस अधिकार से वंचित रखा गया। जबकि वह भी कई पीढ़ियों से प्रदेश की सेवा में है और प्रदेश की निरन्तर प्रगति एवं स्वर्णिम हिमाचल निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है और उन पर उक्त एक्ट की धारा-118 लगा कर उनके अधिकार सीमित करते हुए विगत 50 वर्षों से दुसरे दर्जे के नागरिक की मान्ति अपने ही प्रदेश में जीवन जीने को मजबूर करना अन्याय है। उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई कि भू सुधार एक्ट 1972 लागू होने से पहले के सभी प्रदेशवासियों के अधिकार एक समान हो। इस मांग को लेकर विगत पांच वर्षो में मुख्य मन्त्री सहित अन्य मन्त्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रतिपक्ष के जनप्रतिनिधियों को मिलकर मांग से भलिभान्ति अवगत करा चुके है जिस पर उन्होंने सहमति भी प्रकट की है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी राजनैतिक दल हमारी न्यायोचित मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन चुनावी घोषणा पत्र में सार्वजनिक तौर जारी करेगा मंच के सदस्य उसका साथ देंगे।
4- राजनैतिक: पाँवटा साहिब की पीपलीवाला पंचायत में भाजपा को बहुत बड़ा झटका।
पाॅंवटा साहिब की पिपलीवाला पंचायत में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की मानें तो यहां पर उप प्रधान सहित 150 परिवारों ने भाजपा को बाय बाय कहकर कांग्रेस का दामन थामा है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष पाँवटा साहिब मोहब्बत अली ने बताया कि रविवार दार शाम को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग का जनसंपर्क अभियान पिपलीवाला पंचायत में चलाया गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा एवं पोंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व में रहे चेयरमैन दलीप चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। पीपलीवाला पहुंचने पर स्थानीय पंचायत और इलाके के बुद्धिजीवियों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया। वही स्थानीय पंचायत के लोगों के द्वारा पूर्व विधायक को खुली जीप में बिठाकर एक रोड शो भी किया गया। जिसमें युवाओं ने भी भारी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और पूर्व विधायक को मेन रोड पीपलीवाला से लेकर सभा स्थल तक जीप में ही लाया गया। उसके उपरांत पूर्व विधायक पिपलीवाला पंचायत के लोगों के द्वारा लड्डू में तोला गया। युवाओं और बुजुर्गों का जोश
देखते ही बनता था। पीपलीवाला की आवाम ने पूर्व विधायक को पूरा भरोसा जताया की इस बार वह वह गलती नहीं दोहराएंगे जिसका खामियाजा अभी तक भुगत रहे हैं। पांवटा साहिब से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए जी और जान से वह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एवं ऊर्जा मंत्री की कार्यशैली से परेशान होकर एवं पूर्व विधायक की सादगी और इमानदारी से प्रभावित होकर पीपलीवाला पंचायत के 150 परिवारों ने पिपली वाला पंचायत के उपप्रधान सहित बीजेपी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। पूर्व विधायक ने विधिवत रूप से सभी परिवारों को कांग्रेस पार्टी का चिन्ह पहनाकर सभी परिवारों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। वहीं भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री केवल और केवल अपने चहेतों का कार्य करते हैं। आम वर्कर की उनकी नजर में कोई अहमियत नहीं है, इसलिए हम लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वहीं, अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्थानीय पंचायत के लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया और उसके साथ साथ बीजेपी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए परिवारों का स्वागत किया। और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आपको इस पार्टी में पूरा मान और सम्मान
दिया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक ऊर्जा मंत्री पर बरसते हुए बोले कि पाँवटा साहिब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेने में मंत्री जी लगे हुए हैं। युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, महंगाई चरम सीमा पर है स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है नशाखोरी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पोंटा साहिब की आम जनमानस जो सुख सुविधाएं उनको मिलने चाहिए वह उनको मिल नहीं रही है। इस मौके उनके साथ इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश सचिव अरिकेश जंग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, पिपलीवाला पंचायत प्रधान जाहिद अली, भाटांवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, विशाल वालिया, पतलियों पंचायत पूर्व प्रधान दाताराम, सलीम मोहम्मद, सरिता शर्मा, रफीक अली, राजेश्वर सिंह, इकबाल, कमल सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजीव अली, मधुबाला, जुबैदा, अख्तर अली, नरेंद्र सैनी, जमालुद्दीन, शराफत अली, अशरफ अली, नंदलाल, ज्ञानचंद, नितिन शर्मा, नसीम दीन आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
5- पाँवटा साहिब में युवाशक्ति परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन।
पाँवटा साहिब के शिव मंदिर धर्मशाला बद्रीपुर में युवाशक्ति परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन सुनील चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस सम्मलेन में पांवटा विधानसभा के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया। मंच का संचालन करते हुए रवि रोजा ने कहा कि आज पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां का युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, परंतु हमारे नेता कंपनियों से मिलीभगत होने के कारण किसी भी युवा को कंपनियों में रोजगार दिलाने में सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पांवटा की जनता परिवर्तन मांग रही है, और युवा चेहरे के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चौधरी को पांवटा क्षेत्र की बागडोर मिलनी चाहिए तभी पांवटा विधानसभा एक आदर्श विधानसभा बन पाएगी। उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में स्थानीय मुद्दों व प्रतिदिन आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और युवाओं का जोश देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा की इस बार परिवर्तन होना तय है। बैठक को संबोधित करते हुए सुनील चौधरी ने कहा सरकारी कर्मचारी आज ओल्ड पेंशन स्कीम
की मांग कर रहे हैं, परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। अगर सरकारी कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए सरकार के पास बजट उपलब्ध नहीं था, तो सभी नेताओं को भी अपनी पेंशन बंद कर देनी चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे करने वाले सभी प्रतिनिधियों को भी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना चाहिए, जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। पांवटा क्षेत्र को नशा मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेग। इस मौके पर अधिवक्ता नरेश चौधरी रवि रोजा, राज चौधरी, अजय चौधरी चेतन चौधरी, राजेश गुप्ता, मयंक चौहान, गोपाल शर्मा, अजय सहगल, हंसराज चौधरी, प्रमोद चौधरी, शशि डंगवाल सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
क्राइम
6- सतौन पुल के पास अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद।
सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (SIU टीम) ने सतौन पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाडी नम्बर HR36F-0070 (Pajero) की डिक्की में रखी 180 बोतलें अंग्रेजी शराब (मार्का गोल्ड व्हिस्की कैप्टन ब्लू - For sale in UT Chandigarh), 240 बोतलें देसी शराब (मार्का हीर सौंफीर For sale in Hariyana only) तथा 276 बोतलें बिय़र (मार्का Thunder Bolt for sale in Hariyana only) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर कार स्वार दो व्यक्तियों राहुल, निवासी गांव छोली तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर हरियाणा तथा चालक के साथ बैठे दुसरे व्यक्ति रविन्द्र कुमार, निवासी गांव सादीपुर, तहसील जगाधरी, जिला यमुनागर हरियाणा के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है तथा मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
7- कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद।
सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (SIU टीम) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नौणी का बाग पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर नाकाबंदी करके एक कार न0 HP 79-1055 में स्वार दो युवकों नितिन, निवासी भवाई, तहसील संगडाह, जिला सिरमौर तथा नरेश, निवासी गांव चयामा, तहसील कुपवी, जिला शिमला के कब्जे से 3.60 ग्राम चिट्टा/ हेरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act ) की धारा 21, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
8- उदघोषित अपराधी को मुजफ्फरनगर से किया गिरफ्तार
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित PO Cell द्वारा पुलिस थाना पांवटा साहिब के अभियोग संख्या 143/2011, दिनांक 28-04-2011, निम्नधारा 429, 201, 34 IPC तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 में वांछित उदघोषित अपराधी तस्सवर, निवासी रायपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को मुज्जफ्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 174A के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि इस वर्ष PO Cell नाहन द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न अभियोगों में वांछित 08 उदघोषित अपराधियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
(हिमाचल)
1- निर्वाचन आयोग ने जारी की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना।
निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है। प्रत्याशी 17 से 25 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र भर पाएंगे। नामांकनपत्रों की छंटनी 27 अक्तूबर की सुबह 11 बजे की जाएगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर की दोपहर बद 3 बजे से पहले होगी। मतदान 12 नवंबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी और चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी
होगी। निर्वाचन आयोग ने लोगों की सुविधा के लिए राज्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 रहेगा। जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है। जिला के बाहर से संबंधित क्षेत्र का एसटीडी कोड पहले लगाना होगा। जिलों में 24 घंटे और उपमंडल स्तर पर 12 घंटे कंट्रोल रूम काम करेंगे। विधानसभा चुनाव मे करीब 13,000 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार 55,07261 वोटर अपने विधायकों का चयन करेंगे। इनमें 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग वोटर शामिल हैं। सर्विस वोटरों की संख्या 67,532 है। इनमें पुरुष वोटर 65,993 और महिला वोटरों की संख्या 1,539 हैं। 18 से 19 साल के वोटर जो पहली बार मतदान करेंगे, उनकी संख्या 1,86,681 है। 80 से 99 साल के कुल वोटर 1,20,894 है जबकि सौ साल से अधिक वोटरों की संख्या 1,184 है।
2- राज्य चुनाव विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांगी 67 कंपनियां।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने और बाहरी राज्यों से प्रतिबंधित शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए राज्य चुनाव विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 67 कंपनियां मांगी हैं। एक कंपनी में 80 से 100 जवान होते हैं। करीब साढ़े छह हजार जवान चुनाव के दौरान सेवाएं देंगे। जवानों की तैनाती पड़ोसी राज्यों के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं और मतदान केंद्रों में होगी। संवेदनशील और अति
संवेदनशील इलाकों में भी यह कंपनियां तैनात रहेंगी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल में 65 कंपनियों की सेवाएं ली गई थीं। वर्ष इस बार 67 कंपनियां बुलाई जा रही हैं।
हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलों की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। बाहरी राज्यों से आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। पैसे के लेन-देन को लेकर भी प्रवर्तन निदेशालय ने सतर्क रहने को कहा है। आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी भी शराब तस्करी को लेकर जिलों की सीमाओं पर छापे मार रहे हैं। मतदान केंद्रों में दो दिन पहले ही हिमाचल पुलिस और कंपनियों के जवान तैनात हो जाएंगे। मतदान केंद्रों और वोटिंग मशीनें इनकी निगरानी में भेजी और लाई जाएंगी।
3- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस दिन भरेंगे नामांकन।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने नामांकन का दिन तय कर दिया है। कुल पुरोहित से राय के बाद निकले मुहूर्त के तहत 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थुनाग एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन भरेंगे। इसके बाद कुथाह मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को शाम तक दिल्ली से अपने घर तांदी पहुंच सकते हैं। इसके बाद बुधवार को सुबह सबसे पहले शिकारी माता जोगणी, फिर कुल देवी बगलामुखी और देवता विष्णु मतलोड़ा से आशीर्वाद लेने के बाद वह नामांकन
करने के लिए एसडीएम आफिस थुनाग जाएंगे। यहां पर नामांकन के बाद कुथाह में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का अपने ईष्ठ देवी देवताओं में गहरा विश्वास है और उन पर देवताओं का भी खासा आशीर्वाद माना जाता है। यही कारण है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने के बाद वह नामांकन करेंगे। कुथाह मैदान मुख्यमंत्री के लिए शुभ माना जाता है। 2017 की इसी मैदान में हुई जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा था कि आप जयराम को जीताकर भेजो हम इनको बड़ी जिम्मेदारी देंगे। इसके बाद जब चुनाव हो गए थे तो जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था। ऐसे में इस मैदान को उनके लिए शुभ माना जाता है और इस बार भी जनसभा यही रखीं गई है।
4- अनुशासन में रहकर पार्टी का साथ दें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता: सुक्खू
प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी का साथ देने को कहा है। उन्होंने कहा कि बगावत करने वालों से पार्टी डरती नहीं है। युवा कांग्रेस का काम कांग्रेस की मूवमेंट को आगे लेकर जाने का है। अगर किसी ने बगावत करनी है तो जल्द अपनी स्थिति स्पष्ट करें। चौपाल से सुभाष मंगलेट की नाराजगी पर सुक्खू ने कहा कि टिकट तो किसी एक को ही मिलता है। पार्टी हित में सभी को काम करना चाहिए। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के
लिए मतदान करने आए सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदान के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। कांग्रेस ही देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है। जो लोग खुद बड़ी पार्टी होने का दावा करते हैं, वहां आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है। आंतरिक लोकतंत्र खत्म होते ही तानाशाही की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है। आंतरिक विरोध भी होता है, लेकिन हम समय और परिस्थितियों के अनुसार उसका निपटारा कर लेते हैं। सुक्खू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बीते पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में विकास नहीं करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रदेश भाजपा ने अपनी हार को देखते हुए अब प्रधानमंत्री की हर जिले में रैली करवाने की योजना बनाई है। प्रदेश के मुद्दों की जगह प्रधानमंत्री को आगे रखकर भाजपा हिमाचल में चुनाव लड़ने जा रही है।
5- भाजपा का टिकटों के लिए दिल्ली में मंथन।
दिल्ली में सोमवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हो रही है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद देर रात कभी भी संसदीय बोर्ड
की बैठक हो सकती है। यह मंगलवार को भी हो सकती है, जिसमें भाजपा के टिकटों पर निर्णय हो जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना उपस्थित रहे। साथ ही सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक डॉ. राजीव बिंदल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा भी उपस्थित रहे।
6- रविवार को भी नामांकन पत्र जमा करवाने की देनी चाहिए मंजूरी: अग्निहोत्री
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव आयोग से 23 अक्तूबर (रविवार) को भी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा करवाने की मंजूरी देने की मांग की है। मुकेश ने कहा कि 22 से 24 अक्तूबर तक नामांकन नहीं होंगे। 22 अक्तूबर को चौथा शनिवार है। इस दिन बैंक अवकाश है। 23 को रविवार की छुट्टी रहेगी। 24 को दिवाली की छुट्टी है। ऐसे में तीन दिन नामांकन न
होना ठीक नहीं है। कहा कि मुहूर्त के हिसाब से भारतीय हर अच्छे काम को करते हैं। चुनावों के दौरान तो इन चीजों को अधिक देखा जाता है। 25 अक्तूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। इस दिन अमावस्या है। ऐसे में 17 से 21 अक्तूबर तक सिर्फ पांच दिन नामांकन के लिए मिले हैं। अभी टिकट तय हो रहे हैं। प्रत्याशियों को बिजली, पानी, भवनों से संबंधित एनओसी भी लेनी होती है। बैंक स्टेटमेंट का रिकॉर्ड भी रखना पड़ता है। ऐसे में चुनाव आयोग को इस मामले पर स्वयं संज्ञान लेते हुए नामांकन की अवधि बढ़ानी चाहिए। मुकेश ने कहा कि सोमवार सुबह उन्होंने मुख्य सचिव के समक्ष भी यह मामला उठाया है।
7- कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए 14 डेलीगेट्स ने नही किया मतदान।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने के लिए हिमाचल प्रदेश के 14 डेलीगेट्स ने सोमवार को मतदान नहीं किया। हिमाचल के कुल 90 डेलीगेट्स में से 66 ने शिमला और 10 ने नई दिल्ली में वोट डाले। चुनाव पर्यवेक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने दिल्ली की जगह शिमला में वोट डाला। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व सांसद चंद्रकुमार और केवल सिंह पठानिया सहित दस डेलीगेट्स दिल्ली में मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सोमवार सुबह 10:00 से दोपहर 4:00 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान हुआ। चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, विधायक आशा कुमारी, सुंदर सिंह, संजय अवस्थी, सतपाल रायजादा, नंदलाल, पूर्व विधायक रवि ठाकुर, राम कुमार चौधरी सहित कई अन्य मतदान के लिए शिमला कार्यालय पहुंचे। वहीं, हर्षवर्धन चौहान, आशीष बुटेल, बीबीएल बुटेल, मनसा राम, विनोद सुल्तानपुरी, अन्वी ठाकुर, कमलेश ठाकुर, सुभाष मंगलेट, बीरू राम, विकास ठाकुर, अमर सिंह कपूर, सत्य प्रकाश ठाकुर और चंद्रेश कुमारी मतदानको नहीं पंहुचे। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने और निजी कारणों का हवाला देते हुए इन 14 डेलीगेट्स ने मतदान में भाग नहीं लिया।
8- हिमाचल सहित देशभर में 59 दवाओं के सैंपल फेल।
हिमाचल प्रदेश सहित देशभर में 59 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। इनमें बुखार, एलर्जी, कोलेस्ट्रॉल, उल्टी, अस्थमा, वैक्टीरियल संक्रमण, बेहोशी और मधुमेह आदि की दवाएं शामिल हैं। बिलासपुर जिला की एक, सोलन की 11 और सिरमौर में बनीं 8 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। यह खुलासा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन की ओर से जारी सितंबर के ड्रग अलर्ट में हुआ है। देशभर से कुल 1,456 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1,397 सैंपल मानकों पर खरे उतरे हैं। सोलन के झाड़माजरी स्थित टोरेक फार्मास्युटिकल कंपनी की संक्रमण की दवा लियोसोल ओजेड, क्रेप्टन फार्मास्युटिकल की बुखार की दवा पैरासिटामोल, मलकू माजरा स्थित अंग लाइफ साइंस की बुखार की दवा पैरासिटामोल, विटामिन सी कमी की दवा सकबिक एसिड, बद्दी के मानपुरा स्थित शिवा बायोजेनिटक कंपनी की वैक्टीरियल संक्रमण की अलकिफ्लाक्स, बद्दी के थाना स्थित गलफा लैबोरेटरी की कोलेस्ट्रॉल की दवा टोरवास्टेटिन, बद्दी की ही एलवी लाइफ साइंस की वैक्टीरियल इंफेक्शन की दवा एलिस्प्रो, सपरून स्थित वेट्स बायोटेक की अस्थमा की मोनटेलुकास्ट के सैंपल फेल हुए हैं। बद्दी के भटोली कलां स्थित मेडीवेल बायोटेक की संक्रमण की दवा एजीथ्रोमाइसिन, बरोटीवाला के कालूझिंडा
स्थित पार्क फार्मास्युटिकल की संक्रमण की दवा सैफिक्सी सीवी, नालागढ़ के सैणी माजरा स्थित थियोन फार्मा कंपनी की दर्द की दवा थायोकोलिचकोसाइड और सिरमौर के कालाअंब स्थित एथेंस लाइफ साइंस की कैल्शियम और विटामिन डी की कमी पूरा करने वाली दवा कोईकोराल, कालाअंब स्थित निक्सी लैबोरेटरी कंपनी की बेहोशी के प्रोपोफोल इंजेक्शन के चार सैंपल फेल हुए हैं। पांवटा साहिब की जी लैबोरेटरी की मधुमेह की दवा बिल्डागलीपटीन, बिलासपुर जिले के गवाईथाई स्थित सरवाल लैबोरेटरी की एलर्जी की दवा लिवोस्ट्रिाजिन के सैंपल फेल हुए हैं। राज्य ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने कहा कि दवा कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं। कंपनियों को इन दवाओं का स्टॉक बाजार से वापस लाने के लिए कहा है। विभाग अपने स्तर पर भी इन दवाइयों के सैंपलों की जांच करेगा।
9- चुनाव के चलते सीमाओं पर कड़ा हुआ पहरा, लगाये गये 110 नाके।
हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के चलते पड़ोसी राज्यों के साथ लगतीं सूबे की सीमाओं पर 110 नाके लगाए गए हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है। नकदी, अवैध तरीके से रखी शराब, अवैध खनन व नशीले पदार्थों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए भी 65 दल गठित किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को प्रदेश की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। चुनाव आचार संहिता लगते ही हिमाचल चुनाव विभाग पल-पल की जानकारी ले रहा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से पिछले दो दिनों में अवैध तरीके से रखी करीब 807 लीटर शराब
को कब्जे में लिया है। शराब की 325 बोतलें बरामद की गई हैं। विभाग ने कांगड़ा के नूरपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी दबिश देकर 550 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया है। मंडी जिला में 10 लीटर लाहन को कब्जे में लिया गया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग गैर कानूनी तरीके से रखी शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट्स, वाइनरी एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर दर्ज करवा सकता है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-