Himachal News: भारतीय पैरालंपिक समिति के मुख्य संरक्षक को हाटी समिति चंडीगढ़ ने किया सम्मानित ddnewsportal.com

Himachal News: भारतीय पैरालंपिक समिति के मुख्य संरक्षक को हाटी समिति चंडीगढ़ ने किया सम्मानित ddnewsportal.com

Himachal News: भारतीय पैरालंपिक समिति के मुख्य संरक्षक को हाटी समिति चंडीगढ़ ने किया सम्मानित 

अभिनंदन एवं धन्यवाद करने की हाटियों की बहुत पुरानी परंपरा रही है। हाटियों का जो भी कोई सहयोग करता है, उसका धन्यवाद करना हम हाटी अपना परम कर्तब्य समझते है। यह बात हाटी समिति केंद्रीय उपाध्यक्ष फकीर चंद चौहान और चंडीगढ़ इकाई के कानूनी सलाहकार दिनेश चौहान ने कही। चंडीगढ़ में समिति ने एक ऐसी शख्सियत, जिन्होंने हाटी आंदोलन को सफल बनाने मे केंद्रीय हाटी समिति द्वारा हाटी इकाई चंडीगढ़ को निर्देशित हर कदम पर सहायता की, को सम्मानित किया। पूर्व मे पंजाब से रहे विधायक, पूर्व सदस्य लोक सभा एवं राज्य सभा, वर्तमान मे मुख्य संरक्षक, भारतीय पैरालंपिक समिति एवं हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना को समिति ने सम्मान दिया। 


अविनाश राय खन्ना के चंडीगढ़ आगमन एवं प्रवास के अवसर पर हाटी इकाई चंडीगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल ने केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान और अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान (संरक्षक सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ एवं कानूनी सलाहकार, चंडीगढ़ हाटी समिति इकाई) की अगुवाई मे  उनसे शिष्टाचार भेंट की और उनके सहयोग के लिए उनका आभार जताया। हाटियों की दशकों पुरानी जनजातीय माँग पूरी होने पर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने तीन लाख हाटियों की ओर से अविनाश राय खन्ना को  सम्मान स्वरूप हिमाचली टोपी एवं पुष्प गुलदस्ता भेट कर उनका अभिनंदन किया।


इस अवसर पर फ़क़ीर चंद चौहान ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मन्त्री अमित शाह और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का भी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। 
अधिवक्ता दिनेश चौहान ने कहा कि ये अविनाश राय खन्ना का सरल स्वभाव एवं लोगों के प्रति सहयोगात्मक सोच ही है जिसके कारण चंडीगढ़ इकाई बिना किसी पूर्व सूचना के भी कई बार उनसे मिलती रही।


अविनाश राय खन्ना ने शिष्ट मण्डल को अपने संबोधन मे कहा कि हाटियों की दशकों पुरानी लंबित माँग को पूरा करने का मादा सिर्फ और सिर्फ प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी मे ही है और उनकी ही बदोलत इस माँग का पूरा होना  संभव हो पाया है। देश आगे बढे, वंचित और शोषित की सुनवाई हो इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे। 
इस प्रतिनिधिमंडल में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दीपक शर्मा (हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला), असिस्टेंट प्रोफेसर रोहिल ओबेरॉय (DAV कॉलेज चंडीगढ़), वीरेंद्र शर्मा इंचार्ज भारतीय टेनिस क्रिकेट बॉल, परविंदर नेगी (मुख्य संरक्षक देवभूमि छात्र संगठन), मयंक शर्मा (अध्यक्ष सिरमोर एसोसिएशन चंडीगढ़), केशव ठाकुर (स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज), रजत चौहान, दीक्षित चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।