Paonta Sahib: गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा पुष्प वर्षा आशीर्वाद से अभिभूत हुए बहराल के विद्यार्थी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा पुष्प वर्षा आशीर्वाद से अभिभूत हुए बहराल के विद्यार्थी
भारत विकास परिषद द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा पुष्प वर्षा से सभी विद्यार्थी अभिभूत हुए। भारत विकास परिषद, पांवटा साहिब के विभिन्न विद्यालयों में गुरु शिष्य के पवित्र संबंध को पोषित करते हुए गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी श्रृंखला में सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब ने राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में छात्र एवं छात्राओं द्वारा शिक्षकों को तिलक लगाकर चरण स्पर्श करवाया। उसके पश्चात सभी शिक्षकों ने बच्चों पर पुष्प वर्षा के साथ आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी, कार्यक्रम संयोजक अरुण शर्मा, सेवा संयोजक हरविंदर अरोड़ा, सहयोग संयोजक हेमंत जैन तथा अजय शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मनवीर कौर ने सभी अतिथिगण का अभिनंदन और स्वागत किया। सेवानिवृत्त अजय शर्मा सभी विद्यार्थियों को अपने वक्तव्य में शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम संयोजक अरुण शर्मा ने गुरु शिष्य परंपरा महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उत्तम नागरिक बनकर स्वस्थ समाज निर्माण हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर कक्षा 10वीं की सुखमन कौर, कक्षा 9वीं की ईशमीत कौर और कक्षा 9वीं के सागर तोमर को उत्कृष्ट विद्यार्थी के रूप में पुरस्कृत किया गया। वही इन तीनों के अभिभावक क्रमशः अर्जुन सिंह सुखजीत कौर और विक्की तोमर को भी सम्मानित किया गया। वीरेंद्र शर्मा शास्त्री को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों और सम्मानित शिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि आज आपके माध्यम से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी के साथ अभिभावक का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान भारत विकास परिषद के सदस्य ने विद्यालय में स्थापित सामुदायिक पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में अनिल सैनी, अरुण शर्मा, हरविंदर अरोड़ा, हेमंत जैन, अजय शर्मा, राकेश कुमार, रणजीत कौर आशा देवी हरमीत कौर, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, वीरेंद्र शर्मा, शशि कुमारी अर्जुन सिंह, विक्की तोमर, सुखजीत कौर मंजूरा बेगम आदि उपस्थित रहे।