Shillai: शिलाई में बताया बिग बैंग सिद्धांत और ब्रह्मांड का विकास, विज्ञान प्रसार क्लब का कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई में बताया बिग बैंग सिद्धांत और ब्रह्मांड का विकास, विज्ञान प्रसार क्लब का कार्यक्रम...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के विज्ञान प्रसार क्लब द्वारा "बिग बैंग सिद्धांत और ब्रह्मांड का विकास" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान डॉ. संसार चंद, सहायक प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, जीसी शिलाई द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री सुजाता खमन, सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने व्याख्यान के मुख्य बिंदुओं से श्रोताओं को अवगत कराया और उन्हें व्याख्यान से जोड़ने का प्रयास किया।
डॉ. संसार चंद ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े विभिन्न सिद्धांतों को समझाया और बताया कि बिग बैंग के बाद यह कैसे अस्तित्व में आया। उन्होंने तारों, ग्रहों और गैलेक्सियों के निर्माण और डार्क मैटर तथा डार्क एनर्जी की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही, उन्होंने ब्रह्मांडीय अध्ययन और खगोल विज्ञान के महत्व को स्पष्ट किया और यह भी बताया कि ये अध्ययन हमारे दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।
व्याख्यान इंटरएक्टिव रहा, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्न पूछे। राजकीय महाविद्यालय शिलाई के प्रधानाचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने अपने समापन संबोधन में व्याख्यान की सराहना की और विज्ञान प्रसार क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की, जो छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।