माइनस 10 डिग्री मे भी नदी में लगाए गोते ddnewsportal.com

माइनस 10 डिग्री मे भी नदी में लगाए गोते ddnewsportal.com

माइनस 10 डिग्री मे भी नदी में लगाए गोते 

बर्फबारी और बारिश में भी इनका उत्साह नही हुआ कम, जानिए कारण...

हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं प्रदेश में तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन ऐसी ठंड और माइनस 10 डिग्री तक के तापमान मे भी यहां नदी में गोते लगाए जा रहे हैं। बात किन्नौर जिले की हो रही है। प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच भी एनडीआरएफ के गोताखोर सतलुज नदी में गोते लगा रहे हैं। दरअसल एनडीआरएफ के गोताखोर पोवारी शौंग ठोंग के मध्य लापता युवक को ढूंढने

के लिए प्रयास कर रहे हैं। माईनस 10 डिग्री के बीच भी इन जवानों को हौंसला कम नहीं है और वे अपना फर्ज निभा रहे हैं। किन्नौर जिला के सापनी गाँव का सुधीर नामक युवक 27 जनवरी को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हो गया था। जिसके बाद किन्नौर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता युवक को ढूंढा जा रहा है। पोवारी शौंग ठोंग के मध्य पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में ठीक इसी तरह एक युवक के लापता हुआ था जिसका अबतक कोई पता नहीं लगा है। 27 जनवरी को पोवारी शौंग ठोंग समीप नेशनल हाइवे-5 में सुधीर नामक युवक जो मूलत सापनी गाँव का है

उसकी निजी वाहन सड़क किनारे पलटी हुई मिली लेकिन पुलिस को युवक मौके पर नहीं मिला। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार 9 दिनों से लापता युवक को तलाश किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में आज एनडीआरएफ की टीम की मदद से लापता युवक को ढूंढने का काम जारी है और आज एनडीआरएफ की गोताखोर टीम माईनस 10 डिग्री तापमान में भी सतलुज नदी में उतरकर लापता युवक को ढूंढने का काम शुरू कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा सम्भावना जताई गयी है कि हो सकता है लापता युवक कहीं सतलुज या उसके आसपास के क्षेत्र में हो। फिलहाल युवक लापता है और 9 दिनों बाद एनडीआरएफ की टीम लापता युवक को तलाशने का काम जारी है।