हाटी जनजातीय दर्जे में इन अधिकारी के प्रयास भी रहे सराहनीय  ddnewsportal.com

हाटी जनजातीय दर्जे में इन अधिकारी के प्रयास भी रहे सराहनीय  ddnewsportal.com

हाटी जनजातीय दर्जे में इन अधिकारी के प्रयास भी रहे सराहनीय 

केंद्रीय हाटी समिति ने हिमाचल प्रदेश सरकार के जनजातीय सचिव का जताया आभार।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को केंद्रीय कैबिनेट में जनजातीय दर्जा मिल गया है। इस कार्य में बहुत से लोगों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से कई अधिकारियों के भी सराहनीय प्रयास रहे हैं। उनमे से एक हिमाचल प्रदेश सरकार के

ईमानदार और तेजतर्रार अधिकारी ओंकार चंद शर्मा भी शुमार है। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमिचंद कमल, हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा , महासचिव अतर सिंह तोमर, मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा, सचिव मदन तोमर , कोषाध्यक्ष भीम सिंह चौहान, खॆश नीटू चौहान आदि ने ओंकार चंद शर्मा से मुलाकात कर गिरिपार के लाखों लोगों को जनजाति अधिकार

दिलाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की और जिस प्रकार से व्यक्तिगत तौर पर ओंकार शर्मा ने गिरिपार के लोगों के हित में कार्य किया। हाटी समुदाय उनका आभार व्यक्त करता है। हाटी समिति का कहना है कि उन्होंने तमाम प्रकार की रिपोर्ट्स तैयार करने के लिए बहुत ही शानदार कार्य किया। परिणाम स्वरूप आज हाटी समुदाय को भारत सरकार ने केंद्र से मंजूरी दी है।