HP Weather Update: 8 जुलाई तक खराब बना रहेगा मौसम, भारी वर्षा व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट... ddnewsportal.com
HP Weather Update: 8 जुलाई तक खराब बना रहेगा मौसम, भारी वर्षा व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट...
हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून अपने रंग में आएगा। दो तीन दिन तक हल्का पड़ा मानसून अब रफ्तार पकड़ेगा और खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने के आसार है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों को भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम 8 जुलाई तक खराब बना रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है।