बड़वास-चौकी मृगवाल सड़क पर उड़ती धूल मिट्टी से ग्रामीण परेशान

बड़वास-चौकी मृगवाल सड़क पर उड़ती धूल मिट्टी से ग्रामीण परेशान

बड़वास-चौकी मृगवाल सड़क पर उड़ती धूल मिट्टी से
ग्रामीण परेशान

गिरिपार के शिलाई क्षेत्र की बड़वास से चोकी मृगवाल संपर्क सड़क मार्ग पर उड़ती धूल मिट्टी ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई है। परेशान ग्रामीणों ने विभाग से सड़क को जल्द पक्का करने की मांग की है।

बड़वास गांव के निवासी व नवयुवक मंडल के उपप्रधान सुनील चौहान, समाजसेवी प्रवेश चौहान, पूर्व प्रधान रामलाल चौहान, मीत सिंह चौहान, नारायण चौहान, जय सिंह चौहान, सोहन सिंह चौहान, रामानंद चौहान, रमेश चौहान, कर्ण नम्बरदार, रंजीत चौहान, दयाल चौहान, मोहन चौहान, अनिल चौहान, सुनील चौहान, कमलेश चौहान, जगमोहन चौहान, अरविंद चौहान, बाबू राम चौहान, सुरेंद्र चौहान, मनीष चौहान, जितेंद्र चौहान, बलबीर चौहान, अनित चौहान, जगदीश चौहान, रतन चौहान, धनवीर चौहान, महेंद्र चौहान, सतीश चौहान, अरुण चौहान, संजु, राकेश चौहान, विक्रम चौहान, नरेंद्र चौहान, अनिल चौहान, दीप चंद चौहान, ओपी चौहान, भरत चौहान, खत्री सिंह चौहान, देशराज चौहान व पिंकू नम्बरदार सहित गांव की दर्जनों महिलाओं व बुद्दिजीवी लोगों का कहना है कि एनएच 707

खजियार से बड़वास चौकी मृगवाल सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि सड़क पर धूल मिट्टी इतनी ज्यादा हो गई है जिससे कि लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस ठेकेदार ने सड़क पक्की बनाने का काम लिया है उसने अभी तक सुध नही ली है। इसके अतिरिक्त बरसात से पहले जो सड़क चौकी मृगवाल से सुनला तक बनाई है वो भी उखड़ गई है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। खजियार से 3 से 4  किलोमीटर के करीब कच्ची सड़क है। धूल मिट्टी से पूरा गाँव परेशान है। धूल मिट्टी पूरे गाँव मे उड़कर जा रही है जिससे लोगो का बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। कई लोगो को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। सड़को पर गड्ढे हो गए है जो गटका सड़क पर डाला था बरसात में बहकर इधर उधर हो गया है। जिससे सड़क पर बाइक व अन्य वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। कई बार लोगों की बाईक स्किट हो गई है, छोटी मोटी चोटे लगी है।

प्रशासन से आग्रह है कि कोई बड़ा हादसा न हो उससे पहले इस सड़क की सुध ले और पक्का किया जाये। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार को 15 दिन का समय दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि या तो हफ्ते में 2 दिन पानी का छिड़काव करें या सड़क पक्की करने का काम तुरन्त चालू किया जाए। उधर, लोनिवि मंडल शिलाई के अधिषासी अभियन्ता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि दो किलोमीटर सड़क पक्की की जा चुकी है बाकी की बची हुई साढ़े चार किलोमीटर सड़क को भी जल्द पक्का करने के आदेश ठेकेदार को जारी किये गये हैं।