Himachal Weather Update: हिमाचल में इन तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट  ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: हिमाचल में इन तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट  ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: हिमाचल में इन तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

प्रदेश को फिर सताएगा मौसम, पढ़ें, कब तक अंबर के तेवर रहेंगे कड़े...

हिमाचल प्रदेश में इस बार मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। सैंकड़ों जाने गई है और हर और आपदा के जख्म दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश को मात्र डेढ़ माह में ही करीब 10 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। लेकिन माॅनसून अभी भी राहत देने के मूड़ में नजर नही आ रहा।

प्रदेश में फिर तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के कई क्षेत्रों में 20 और 21 अग्रस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 22 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, शनिवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल झमाझम बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला रहा। अनुमान के मुताबिक राज्य के कई भागों में 25 अगस्त को मौसम खराब रहने के आसार हैं।


उधर,बारिश के कारण प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 562 सड़कें शनिवार शाम तक ठप रहीं। 253 बिजली ट्रांसफार्मर और 107 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।