HP Mining News: हिमाचल सरकार तय करेगी रेत-बजरी के दाम, खनन क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन: सीएम सुक्खू ddnewsportal.com

HP Mining News: हिमाचल सरकार तय करेगी रेत-बजरी के दाम, खनन क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन: सीएम सुक्खू  ddnewsportal.com

HP Mining News: हिमाचल सरकार तय करेगी रेत-बजरी के दाम, खनन क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन: सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में खनन के क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन होगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टांप शुल्क में संशोधन करने से संबंधित विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में रेत व बजरी का दाम को राज्य सरकार तय करेगी। इस संशोधन विधेयक के मुताबिक सरकार कंपनियों के विलय अथवा कंपनियों के साझेदारों के आपस में अलग होने

पर 8 फीसदी की दर से स्टांप ड्यूटी लेगी। इसके अलावा खनन पट्टों की नीलामी पर भी सरकार पट्टा राशि की 6 फीसदी स्टांप ड्यूटी लेगी। विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की तरफ से सदन में रखे गए इस संशोधन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। जगत सिंह नेगी ने कहा कि औद्योगिक कंपनियां आपस में मर्जर कर देती हैं और इसके बदले सरकार को कुछ नहीं मिलता। ऐसे में इन कंपनियों पर 8 फीसदी स्टांप लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह से माइनिंग लीज पर पहले 5 फीसदी स्टांप लगाया जाता था, जिसमें 1 फीसदी बढ़ौतरी की गई है।

➡️  लगातार ताजा अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें।