Lumpy Skin Disease: लंबी वायरस रिटर्न-बढ़ने लगे मामले ddnewsportal.com

Lumpy Skin Disease: लंबी वायरस रिटर्न-बढ़ने लगे मामले  ddnewsportal.com

Lumpy Skin Disease: लंबी वायरस रिटर्न- बढ़ने लगे मामले 

6 मवेशियों की मौत, 74 नये मामले, अभी तक हुई है इतनी मौतें...

हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। बरसात के मौसम से पहले ये पशुओं के लिए अच्छे संकेत नही है। यदि समय रहते विभाग सक्रिय न हुआ तो आने वाले समय में हालात बिगड़ सकते हैं।


राज्य में लंपी वायरस एक बार फिर पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। बीते शनिवार को एक ही दिन में लंपी रोग से पीड़ित 6 मवेशियों की मौत हो गई है, जबकि 74 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद भी लगातार मामधे बढ़ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में लंपी रोग के कारण 11349 पशुओं की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब लंपी रोग के एक्टिव मामले 229 हैं। प्रदेश में लंपी रोग के अभी तक 1.41 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। अब फिर से वायरस के सक्रिय होने से पशुपालक चिंता में पड़ गये है। पहले भी पशुपालक इस बीमारी के चलते अपने लाखों रूपये के पशुधन को खो चुके है।