Paonta Sahib: नमो नवमतदाता सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का हुजूम, सुना पीएम मोदी का संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नमो नवमतदाता सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का हुजूम, सुना पीएम मोदी का संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नमो नवमतदाता सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का हुजूम, सुना पीएम मोदी का संदेश...

पाँवटा साहिब के बद्रीपुर में युवा मोर्चा का नव मतदाता सम्मेलन युवा मोर्चा अध्यक्ष पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नवमतदाताओ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। पीएम मोदी ने युवाओं को कहा कि आप के पास इनोवेशन भी है और मोटिवेशन भी है। आप के सपने साकार हो मेरे संकल्प है, आपकी

प्राथमिकता ही मेरे लिए सर्वोपरि है। और कहा कि लोन लेने के लिए आपको गारंटी मोदी देगा, खेल में हो या इंटरनेट को या देश मे रिसर्च के लिए सरकार हजारों करोड़ो रुपए दे रही है। नए रेलवे के रूट का निर्माण हो रहा है, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। वंदे भारत किसके लिए है भारत के युवाओं के लिए है। आज भारत के रेलवे को, एयरपोर्ट को आधुनिक बनाया जा रहा है, ये सब कुछ आपके लिए है। एक संगठन भी बनाया है जिसमे तीन महीने में ही एक करोड़ से

अधिक युवा जुड़ चुके है। ये सरकार  राष्ट्रनिर्माण के लिए, और युवाओं के हित में फैसले लेती रहेगी ये मोदी की गारंटी है। 
इस सम्मेलन मे पूर्व ऊर्जा मंत्री व वर्तमान में  शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी उपस्थित रहे। साथ ही मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, महामंत्री हितेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, मंडल विस्तारक सुशील चौहान, प्रदेश ओबीसी महामंत्री सुभाष चौधरी, जिला सचिव धीरज गुप्ता, पवन चौधरी और सभी वरिष्ठ  मंडल के मोर्चो के पदाधिकारी, युवा मोर्चा के महामंत्री तरनजीत सिंह गील, सभी उपाध्यक्ष, सचिव ,सदस्य और सर्वश्रेष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे और पीएम मोदी के संबोधन को वर्चुअल मध्यम से देखा और सुना।